Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sumitra Mahajan says Army's bravery and our politics, diplomacy, democracy win Pakistan - सेना के शौर्य और हमारी राजनीति, कूटनीति, लोकनीति की है पाकिस्तान पर जीत: महाजन - Sabguru News
होम Headlines सेना के शौर्य और हमारी राजनीति, कूटनीति, लोकनीति की है पाकिस्तान पर जीत: महाजन

सेना के शौर्य और हमारी राजनीति, कूटनीति, लोकनीति की है पाकिस्तान पर जीत: महाजन

0
सेना के शौर्य और हमारी राजनीति, कूटनीति, लोकनीति की है पाकिस्तान पर जीत: महाजन
Sumitra Mahajan says Army's bravery and our politics, diplomacy, democracy win Pakistan
Sumitra Mahajan says Army's bravery and our politics, diplomacy, democracy win Pakistan
Sumitra Mahajan says Army’s bravery and our politics, diplomacy, democracy win Pakistan

इंदौर । लोकसभा अध्यक्ष और मध्यप्रदेश के इंदौर से सांसद सुमित्रा महाजन ने पाकिस्तान द्वारा विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़े जाने के निर्णय का श्रेय भारतीय सेना के शौर्य को देते हुये आज कहा कि ये हमारी कूटनीति, रणनीति, राजनीती और लोकनीति की जीत है।

महाजन ने यहां अपने गृह नगर में पूर्व सैनिको के लिये एक पॉलीक्लिनिक का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा हमारी सेना ने पहले सर्जिकल स्ट्राइक की उसके बाद सफलता पूर्वक एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया। यही बड़ी वजह है कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारत के दबाव के आगे पाकिस्तान को झुकना पड़ा और वो हमारे पायलट को छोड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा पूरा देश एक जुट रहा, उक्त सभी तत्व मायने रखते हैं, लिहाजा ये हम सभी की जीत है। उन्होंने अपने बयान को राजनीति से जोड़कर प्रस्तुत नहीं किये जाने का आग्रह करते हुये कहा पाकिस्तान के साथ बन रहे इन हालातों में हमें दुनिया के देशों से जो साथ मिला है, वो कही न कहीं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अमेरिका सहित आसपास के सभी देशो से जोड़े गए रिश्तो का नतीजा भी है।

लोकसभा अध्यक्ष ने इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा विंग कमांडर को छोड़ने के फैसले के प्रश्न पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अगर वो क्रिकेट खिलाड़ी हैं, उन्हें अच्छी भावना के जरिए राजनीति करनी चाहिये।