जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि शनिवार को भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रो में ‘कमल सन्देश मोटर साइकिल महारैली’ आयोजित करेगी।
सैनी ने आज पत्रकारों को बताया कि इस मोटर साइकिल महारैली में प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ता शामिल होंगे। राज्यभर से लाखों कार्यकर्ता इन रैलियों में भाग लेंगे। सैनी ने बताया कि मोटर साइकिल महारैली का रोडमैप शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग होगा।
सैनी ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों के तहत राजस्थान में अब तक शक्ति केन्द्र सम्मेलन, युवा संसद, प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन, सैनिक सम्मान अभियान, अल्पकालीन विस्तारक योजना (जनसम्पर्क एवं लाभार्थी सम्पर्क), समर्पण दिवस (पं. दीनदयाल उपाध्याय पुण्यतिथि), मेरा परिवार-भाजपा परिवार अभियान, राष्ट्रीय यूथ टाउनहॉल, नरेन्द्र मोदी जी के साथ ‘मन की बात’, कमल ज्योति संकल्प अभियान, मोदी जी द्वारा वीडियो वार्ता-कार्यकर्ताओं के साथ आदि अभियान सम्पन्न हो चुके है।
केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शनिवार को 11 बजे सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र की रैली को गुर्जर की थड़ी पर हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरूण चतुर्वेदी, शहर जिला अध्यक्ष मोहन लाल गुप्ता सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी एवं केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर दोपहर 12 बजे छोटी चौपड़ भी पहुंचेगे।
प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी महारैली में झुंझुनूं में सम्मिलित होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे झालावाड़ में रैली में शामिल होंगे।