पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विपक्ष पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि सीमा पार आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमले को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दल सबूत मांग कर न केवल सेना का मनोबल तोड़ने में लगे हैं बल्कि इस मामले पर अलग सुर में बात कर पाकिस्तान को खुश भी कर रहे हैं, जिसे देश कभी माफ नहीं करेगा।
मोदी ने यहां एतेहासिक गांधी मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ‘संकल्प रैली’ को संबोधित करते हुए कहा कि जब भारत की सक्षम सेना आतंक को कुचलने के लिए सीमा के भीतर और सीमा के पार आतंकी ठिकानों पर प्रहार करने में लगी है, तो ऐसे समय में पूरे देश की आवाज हमारी सेना के हौसले बुलंद करने के लिए होनी चाहिए लेकिन कांग्रेस तथा उनके साथी ऐसा करने की बजाय ऐसी बातें कर रहे हैं, जिससे दुश्मनों के चेहरे खिल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब आतंक की फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ एक सुर और एक स्वर में बात करने की जरूरत थी तब दिल्ली में 21 पार्टियां मिलकर केन्द्र की राजग सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने के लिए जुटी थीं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में टीवी पर उनकी बातें और उनकी तस्वीरें दिखायी जा रही थी, जिससे वहां तालियां बज रही थी। बिहार और पूरा देश उनके इस कृत्य को कभी माफ नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि भारत के वीर जवानों ने जो पराक्रम दिखलाया उस पर कांग्रेस और उनके साथी संदेह कर रहे हैं। जिस तरह से सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा गया था उसी तरह अब वे आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले का भी प्रमाण मांग रहे हैं।
मोदी ने कहा कि जब केन्द्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी तब एक से बढ़कर एक अनेक योजनाएं शुरू की गई थी। देश में नए-नए राजमार्गों का निर्माण, गांव तक सड़क का निर्माण और सर्वशिक्षा अभियान जैसी कितनी योजनाएं शुरू की गई थी लेकिन जब कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों की सरकार बनी तो सारे कामों की रफ्तार धीमी कर दी गई। उन्होंने कहा कि जब 2014 में राजग की सरकार बनी तब फिर से उन योजनाओं को पूरा करने के लिए गति बढ़ाई गई।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीब की कमाई पर जो (विपक्ष) अपनी दुकान चला रहे थे वे अब चौकीदार से परेशान हैं। इसलिए, चौकीदार को गाली देने की उनमें प्रतियोगिता चल रही है लेकिन आपका यह चौकीदार पूरी तरह से चौकन्ना है। सुरक्षा चाहे गरीब की हो या देश की। देश पर बुरी नजर रखने वालों के सामने आपका यह चौकीदार और राजग दीवार बनकर खड़ा है।
उन्होंने कहा कि देश की रक्षा-सुरक्षा, गरीब, वंचित, शोषित वर्ग के लिए जितने भी फैसले लिए जा रहे हैं वह डंके की चोट पर लिए जा रहे हैं। पिछले पांच वर्ष में जितना गरीबों के जीवन में राजग सरकार ने बदलाव लाने का काम किया है, वह अभूतपूर्व हैं।
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जमीन पर उतारी है। बिहार के डेढ़ करोड़ किसानों समेत देश के 12 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिलेगा। देश के वैसे किसान जिनके पास पांच एकड़ से कम जमीन है उन्हें बैंक खाते के माध्यम से सीधी मदद मिलेगी। प्रति वर्ष 75 हजार करोड़ रुपए सीधे लक्षित किसानों के खाते में जमा होंगे। अब किसानों को बीज, खाद और अन्य छोटी जरूरतों के लिए कर्ज नहीं मांगना होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इसी तरह आयुष्मान भारत योजना के तहत करीब 50 करोड़ गरीबों को पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा से जोड़ा गया है। करीब 35 करोड़ लोगों के बैंक खाते खुलवाए गये हैं। लगभग सात करोड़ गरीब बहनों को रसोई गैस का कनेक्शन दिया गया है। 30 करोड़ मध्यम वर्ग के लोगों को आयकर से मुक्ति दी गई है।
इसी तरह उनकी सरकार ने डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों को अटल पेंशन योजना से जोड़ा है और सामान्य वर्ग के गरीबों को सरकारी नौकरी तथा उच्च शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण भी बाकी वर्गों के आरक्षण को छेड़े बिना दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की यह जितनी उपलब्धि है यह तभी संभव हो सका क्योंकि देश की जनता ने मजबूत राजग सरकार को चुना था।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगी मोदी को खत्म करने के लिए एकजुट होने की बात कह रहे हैं जबकि पूरे देश को आतंकवाद खत्म करने के लिए एकजुट होने की अपील कर रहे हैं। आतंकवाद को खत्म करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगियों की प्राथमिकता मोदी को खत्म करने की है।
उन्होंने कहा कि वह देश के लोगों से मिलकर गरीबी का मुकाबला करने, देश को गरीबी से मुक्त करने, भ्रष्टाचार और कालेधन को समाप्त करने, देश के नौजवानों के लिए नए अवसर बनाने, देश में कुपोषण और गंदगी को खत्म करने की अपील कर रहे हैं लेकिन उनके विरोधी मोदी को खत्म करने के लिए एकजुट हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश और बिहार के लोगों को ‘चीजों’ को बारीकी से देखने और समझने का प्रयास करना चाहिए कि क्या चल रहा है और राजग तथा कांग्रेस एवं उनके सहयोगी दलों की नीयत में क्या फर्क है। उन्होंने कहा कि वह अपने देश को विश्व में नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं और रास्ते बना रहा हैं लेकिन उनके विरोधी उन्हें रास्ते से हटाने के लिए साजिश रच रहे हैं और झूठ बोल रहे हैं।
उन्हें पूरा विश्वास है कि देश और बिहार के लोग इतने जागरूक हैं कि वे उनकी (कांग्रेस और उसके सहयोगी) सारी बातें समझ चुके हैं और उन्हें एक बार फिर लोकसभा चुनाव में सजा देकर उनकी गलतियों का एहसास कराएंगे। उन्होंने कहा कि वे (कांग्रेस और उसके सहयोगी) अपनी राजनीति करते रहे हम (राजग) देश के विकास के लक्ष्य को लेकर निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे।