अजमेर। शहर में महिलाओं के साथ छेड़छाड़, अभद्र व्यवहार, अश्लील टिप्पणी, चैन स्नेचिंग व अन्य वारदातों पर रोक लगाने के लिए जिला पुलिस की महिला पेट्रोलिंग विंग में शामिल महिला पुलिस कांस्टेबल को लायंस क्लब अजमेर शौर्य की ओर से 30 कमांडो ड्रेस प्रदान की गई।
प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, ट्रेफिक इंस्पेक्टर सुनीता गुर्जर की मौजूदगी में 30 कमांडो ड्रेसेज क्लब पदाधिकारियों द्वारा सौपी गई। कमाण्डो ड्रेस पर शौर्य का लोगो भी लगा है।
नवगठित विंग शक्ति कन्या विद्यालय, कॉलेज, कोचिंग सेंटर आदि पर भी छात्राओं के साथ होने वाली घटनाओं पर भी निगरानी रखेगी। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष प्रमिला राठौड़, शैलेश बंसल, सीमा शर्मा, सुनीता गर्ग, राजकुमारी पाण्डे, शैलजा राठौड़, सुनीता शर्मा, रीना श्रीवास्तव, अभिलाषा विश्नोई, नयनासिंह, प्रतिभा विस्बा, सुशीला राठौड़ सहित पुलिस स्टाफ मौजूद थे। अंत में पुलिस प्रशासन ने सभी का आभार व्यक्त किया।