पुणे । डिजिटलीकरण के इस युग में यह टैक्नोलाॅजी ही है जो बीमा उद्योग और उसके ग्राहकों को सशक्त बना रही है, हालांकि इस दौरान धोखाधड़ी की गतिविधियां भी बढती जा रही हैं। और यह देखते हुए कि डेटा एक उच्च-मूल्य वाली वस्तु है, यह महत्वपूर्ण है कि ग्राहक विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करते समय या किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने डेटा को साझा करते समय सुरक्षित अनुभव करें।
ऐसी और इसी प्रकार की अन्य ग्राहक शिकायतों पर चर्चा करने और बीमा क्षेत्र की चुनौतियों को कम करने, जोखिम का प्रबंधन करने और संभावित समाधानों के बारे में विचार-विमर्श करने के लिहाज से देश की प्रमुख निजी जीवन बीमाकर्ता कंपनियों में से एक बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने आज ‘फ्यूचर परफेक्ट-कस्टमर फस्र्ट‘ के दूसरे संस्करण का आयोजन किया।
इस आयोजन में जीवन बीमा और गैर-जीवन बीमा कंपनियों के प्रमुख प्रतिनिधियों ने आईआरडीएआई (इरडा) के वरिष्ठ अधिकारी की मौजूदगी में बीमा उद्योग से जुडे विषयों पर चर्चा की। आयोजन का एजेंडा ग्राहकों की संतुष्टि के स्तर को बढ़ाने, धोखाधड़ी संबंधी गतिविधियों की रोकथाम करने और इस तरह आने वाले वर्षों में उद्योग में बदलाव लाने पर विचार-विमर्श करना था। इस दौरान बीमा संबंधी धोखाधड़ी की पहचान करने के लिए आर्टिफिशियल इंटैलीजेंस का इस्तेमाल करने पर भी चर्चा की गई। साथ ही, अनक्लेम्ड बीमाकृत राशि और बीमा अधिनियम की धारा 45 के संदर्भ में बीमा कंपनियों के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की गई।
चर्चा के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के हैड-लीगल एंड चीफ कम्प्लायंस आॅफिसर श्री अनिल पीएम ने कहा, ‘‘बीमाकर्ता को अपनी सभी गतिविधियों में ग्राहक की सर्वोत्तम रुचि को मुख्य स्थान देना चाहिए। पर यह भी जरूरी है कि ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजिटलीकरण को अपनाने का काम गोपनीयता और डेटा सुरक्षा की कीमत पर नहीं होना चाहिए। बीमा उद्योग के लिए उपलब्ध चुनौतियों और अवसरों का समाधान आपसी सहयोग के साथ की किया जा सकता है। इरडा के नवीन ड्राफ्ट और दिशानिर्देशों के साथ नवाचार को लागू करने के लिहाज से उद्योग के सामने यह एक रोमांचक समय है।”
देश में बीमा संबंधी सभी क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगांे को शामिल करने के लिए फ्यूचर रेडी स्ट्रेटेजी पर चर्चा के लिए आज पुणे में बुलाई गई इस बैठक में जीवन बीमा, सामान्य और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों के लगभग 35 प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान प्रतिनिधियों ने अपने ग्राहकों के लिए और आकर्षक प्रस्ताव लाने के लिए बीएफएसआई क्षेत्र के भीतर तेजी से नवाचार को अपनाने पर भी चर्चा की।
बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के बारे में
बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस भारत में अग्रणी निजी जीवन बीमा कंपनियों में से एक है। बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस, दुनिया के सबसे बड़े परिसंपत्ति प्रबंधकों में से एक आलियांज एसई और बजाज समूह की वित्तीय सेवाओं से निपटने वाले व्यवसायों के लिए होल्डिंग कंपनी बजाज फिनसर्व लिमिटेड का एक संयुक्त उद्यम है। बजाज फिनसर्व एक अग्रणी भारतीय वित्तीय सेवा कंपनी है, जबकि आलियांज एसई एक वैश्विक बीमा और वित्तीय समूह है।
कंपनी ने 2001 में अपना परिचालन शुरू किया और 28 फरवरी 2018 के अनुसार 612 शाखाओं के साथ कंपनी देशभर में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है। कंपनी ने बीमा समाधान विकसित किए हैं जो प्रत्येक सेगमेंट और आयु-आय वाले प्रोफाइल को पूरा करते हैं। वर्तमान में, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के पास एक विस्तृत प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो है, जिसमें सभी प्रकार के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त लचीले प्रॉडक्ट उपलब्ध हैं। इनमें यूलिप से लेकर चाइल्ड प्लान और समूह बीमा से लेकर स्वास्थ्य बीमा तक शामिल हैं।