जयपुर/अजमेर। राजस्थान में महाशिवरात्रि का पर्व आज राजधानी जयपुर सहित विभिन्न स्थानों पर आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है।
जयपुर के ताड़केश्वर महादेव मंदिर एवं झारखंड महादेव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लग गया। मंदिरों के बाहर भक्तों की लम्बी लम्बी लाईनें लग गई। इस दौरान भक्तों ने शिवालयों में दूध और जल से अभिषेक किया।
श्रद्धालुओं ने बेर, धतूरा, बिल्व पत्र, आक के फूल अर्पित कर अपनी मनोकामना पूरी करने की कामना की। इस अवसर पर श्रदुधालुओं में बम बम भोले, हर हर महादेव जयकारे के साथ जबरदस्त उत्साह भरा हुआ था।
अजमेर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर लोग शिवालय मंदिर में बेलपत्र और फल लेकर कतारबद्ध होकर पूजा-अर्चना करते रहे। झरनेश्वर महादेव मंदिर, कोटेश्वर महादेव मंदिर, सुभाष उद्यान स्थित शिव मंदिर, शास्त्री नगर महादेव मंदिर, पंच कामेश्वर महादेव मंदिर, मनकामेश्वर महादेव मंदिर पंचशील कॉलोनी समेत विभिन्न मंदिरों में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष कतारबद्ध होकर पूजा अर्चना कर रहे हैं।
महाशिवरात्रि को लेकर जतोई दरबार में शिव की मनमोहक झांकी सजाई गई। मंदिर में सुबह से ही लोग कतारबद्ध होकर जलार्पण कर रहे हैं। शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान शिव से सुख समृद्धि का वरदान मांगा। महाशिवरात्रि पर शिवालय हर हर महादेव के जयकारों के साथ गूंज रहे हैं। कुछ लोग मन्नत पूरी होने पर मंदिरों की परिक्रमा कर रहे थे।
कोटा के शिवालयों में भी सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया और महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही हैं। जोधपुर में रामेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। इसी तरह बीकानेर, अलवर, उदयपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, भरतपुर, चित्तौड़गढ सहित सभी जिलों में शिवालयों में श्रदु्धालुओं की भीड़ लगी हुई है और भगवान शिव की पूजा अर्चना कर महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा हैं।