नई दिल्ली। उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सैमसंग इलेक्ट्राॅनिक्स ने बुधवार को भारतीय बाजार में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 10 सीरीज को लॉन्च करने की घोषणा की, जिसकी कीमत 1,17,900 रुपए तक है।
कंपनी के आईटी एंड माेबाइल कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीजे कोह ने इस स्मार्टफोन को लॉन्च करते हुए कहा कि इस सीरीज में गैलेक्सी एस 10ई, गैलेक्सी एस 10और गैलेक्सी एस 10 प्लस लॉन्च किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एस 10 प्लस का स्क्रीन 6.4 इंच है और इसमें 12 जीबी तक रैम और एक टीबी तक रॉम दिया गया है। इस फोन के तीन मॉडल उतारे गये हैं जिसमें एक टीबी रॉम, 512 जीबी रॉम और 128 जीबी रॉम शामिल है। इस स्मार्टफोन में त्रिपल रियर कैमरा और डुअल फ्रंट कैमरा है। इसकी कीमत क्रमश: 1,17,900 रुपए, 91,900 रुपए और 73,900 रुपए है।
इसी तरह से गैलेक्सीएस 10 एस में 512 जीबी रॉम वाले फोन की कीमत 84,900 रुपए है और 128 जीबी रॉम की कीमत 66,900 रुपए है। इसमें भी त्रिपल रियर और डुअल फ्रंट कैमरा है। इसका स्क्रीन 6.1 इंच है। गैलेक्सीएस 10 ई का स्क्रीन 5.8 इंच है और इसमें इसका राॅम 128 जीबी है। इसकी कीमत 55,900 रुपए है।
उन्होंने कहा कि इसकी बिक्री आठ मार्च से शुरू होगी। यह एमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, टाटा क्लिक के साथ ही कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोरों और कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि इस फोन को पिछले महीने वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था और अब इसको भारतीय उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जा रहा है।