पप्पू पांचवी बार बोर्ड की परीक्षा में
टॉप होते-होते बचा…!!!
प्रश्न – नाइन (nine) किसे कहते हैं..??
::
पप्पू – नाई की लुगाई को नाइन कहते हैं…!!!
——————————-
बड़ी खोजबीन के बाद अब कहीं जाकर
‘एडमिन’ का हिंदी नाम मिला –
‘झुंड नियंत्रक’
और ‘सेल्फी’ का भी नया हिंदी नाम मिल गया है…
‘खुद्खेंचू’
‘Whats app’ का हिंदी शब्द
‘जन धन निशुल्क गपशप योजना’
——————————–
पड़ोसन: आपके बर्तन बड़े चमक रहे हैं। धोने के लिए किसका इस्तेमाल करती हैं?
पत्नी: पति का।
——————————-
पप्पू नेपाली से – तुम अमेरिकन हो.?
नेपाली – नहीं, मैं नेपाल का हूं.!
पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो.!
नेपाली – नहीं भाई, मैं नेपाल का हूं.!
पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो…
नेपाली (गुस्से में) – हां, मैं अमेरिकन हूं.!
.
.
पप्पू – लेकिन, लगते तो नेपाली जैसे हो…!!!
—————————–
टीचरः एक तरफ पैसा और दूसरी तरफ अकल रहेगी तो क्या चुनोगे?
टीटूः पैसा
टीचरः गलत, मैं अकल चुनती
टीटूः आप सही कह रहे हो। जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है…
उसके बाद टीटू दो घंटे तक मुर्गा बना रहा…
——————————
पत्नी: ये जो तुम रोज फेसबुक पर रोमांटिक शायरियां लिखते हो कि, ये तेरी जुल्फें है जैसे रेशम की डोर, ये किसके लिये लिखते हो ?
पति: पगली तेरे लिये ही लिखता हूँ, मेरी जानू !
पत्नी: तो फिर वो ही रेशम की डोर कभी दाल में आ जाती है तो इतना चिल्लाते क्यों हो!
—————————–
पति (गुस्से में): क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा?
पति (गुस्से में): क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा?
पत्नी ने कोई जवाब नहीं दिया..
पति ने दोबारा पूछा यही सवाल…
पत्नि: मैंने तुम्हें कुत्ता नहीं कहा पर प्लीज अब भौंकना बंद करो…
—————————