कोलकाता। कोलकाता पुलिस के विशेष कार्रवाई बल ने उत्तरी कोलकाता के ताला पुल पर से करीब एक हजार किलोग्राम विस्फोटकों से लदे ओडिशा के एक मेटाडोर को जब्त कर लिया है तथा चालक एवं खलासी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर एसटीएफ ने कल मध्य रात्रि में ताला पुल के पास नाका लगााकर जांच शुरू की। कोलकाता नगर निगम कार्यालय के पास स्थित नाका में तलाश अभियान के दौरान एक मेटाडोर वैन में 27 बोरों में लदे 1000 किलोग्राम विस्फोटक बरामद हुए। इस संबंध में वाहन चालक जो ओडिशा के बालासोर जिले का निवासी है और खलासी (वह भी उसी राज्य का निवासी है) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सिटी पुलिस मुख्यालय लालबाजार की एसटीएफ की यह कार्रवाई खुफिया सूचना के आधार पर की गयी थी। एसटीएफ जब्त किये गये वाहन का पीछा श्यामबाजार भाया बर्राकपोर से ही कर रही थी और अंतत: उसे पुलिस के पास पकड़ने में कामयाब रही।
गिरफ्तार दोनों को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए स्थानीय कोर्ट में पेश किया जायेगा। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विस्फोटक कहां से लाया गया तथा इसे कहां ले जाया जा रहा था तथा इसका मुख्य स्रोत कौन है?