Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Indo-Pak tensions nuclear threat alarms world community : US media-भारत-पाक के बीच तनाव से परमाणु खतरे की घंटी : अमरीकी मीडिया - Sabguru News
होम World Europe/America भारत-पाक के बीच तनाव से परमाणु खतरे की घंटी : अमरीकी मीडिया

भारत-पाक के बीच तनाव से परमाणु खतरे की घंटी : अमरीकी मीडिया

0
भारत-पाक के बीच तनाव से परमाणु खतरे की घंटी : अमरीकी मीडिया

वाशिंगटन। अमरीकी मीडिया ने चेतावनी दी है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दा दक्षिण एशिया में परमाणु युद्ध के लिए खतरा बन सकता है।

अमरीकी समाचारपत्र न्यूयाॅर्क टाइम्स ने शुक्रवार को अपनी संपादकीय में यह आशंका जताई। समाचारपत्र ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आगाह किया है कि दक्षिण एशिया के दो परमाणु शस्त्र संपन्न पड़ोसी देशों के बीच चल रहा तनाव खतरनाक नतीजे पर पहुंच सकता है।

संपादकीय में कहा गया कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन द्वारा अंजाम दिए गए पुलवामा आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवानों के शहीद होने की घटना के बाद भारत और पाकिस्तान ने एक दूसरे के क्षेत्र में हवाई कार्रवाई की।

इस बीच वरिष्ठ अमरीकी सीनेटर मिट रोमनी ने कहा कि आतंकवादी दोनों देशों के बीच लगातार तनाव की स्थिति निर्मित कर रहे हैं। अमरीकी केंद्रीय कमान ने कश्मीर में शांति की बहाली के लिए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की आवश्यकता जताई है।