आदिस अबाबा। इथोपियन एयरलाइंस का एक विमान रविवार को इथोपिया में बिशोफ्तू के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चालक दल के सदस्यों समेत विमान में सवार सभी 157 लोग मारे गये। दुर्घटना के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल सका है।
एयरलाइन ने बताया कि बोइंग 737-800 मैक्स विमान ने आज सुबह 8.38 बजे इथोपिया के आदिस अबाबा स्थित बोले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से केन्या के नैरोबी के लिए उड़ान भरी थी। यह उड़ान संख्या ईटी 302 थी। उड़ान भरने के छह मिनट बाद सुबह 8.44 बजे उसका संपर्क टूट गया। इसके बाद विमान की तलाश की जाने लगी।
इथोपियन एयरलाइंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) उस जगह पर पहुँच चुके हैं जहाँ विमान का मलबा गिरा है। उन्होंने बताया कि हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा है। विमान में 149 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे। यात्रियों में 35 देशों के नागरिक शामिल हैं जिनमें चार भारतीय भी हैं। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
इथोपियन एयरलाइंस के सीईओ ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि हादसे के कारण के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। विमान निर्माता कंपनी बोइंग, इथोपियाई नागर विमानन प्राधिकरण तथा अन्य संबद्ध पक्षों के साथ मिलकर आगे की जाँच के बाद ही इसके वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।
प्रधानमंत्री आबी अहमद ने ट्वीट कर मरने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने लिखा कि सरकार और इथोपिया के लोगों की तरफ से मैं उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने आज सुबह नियमित उड़ान पर नौरोबी जा रहे बोइंग 737 के हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया।
एयरलाइन ने बताया कि चालक दल का नेतृत्व कर रहे सीनियन कैप्टन यारेद गेटाचू के पास कुल आठ हजार घंटे की उड़ान का अनुभव था। सह-पायलट अहमद नूर मोहम्मद नूर के पास 200 घंटे की उड़ान का अनुभव था।
करीब साढ़े चार महीने में यह बोइंग 737 मैक्स विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की दूसरी बड़ी घटना है। पिछले साल अक्टूबर में इंडोनेशिया में एक बोइंग 737 मैक्स-8 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें चालक दल के सदस्यों समेत सभी 189 लोग मारे गए थे।