नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विचारधारा नफरत और घृणा फैलाने की है और इसे हराने के लिए बड़ा से बड़ा त्याग करने को तैयार रहने की जरूरत है।
गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया “गांधीजी के ऐतिहासिक दांडी मार्च की वर्षगांठ पर कांग्रेस कार्य समिति ने अहमदाबाद में आरएसएस/भाजपा की अतिवादी, घृणा, नफरत, गुस्सा फैलाने और विभाजक सोच को हराने का संकल्प लिया है। इसके लिए जो बलिदान देना पड़ेगा देंगे और यह लड़ाई जीतेंगे।”
इसके साथ ही उन्होंने अहमदाबाद में आज आयोजित कांग्रेस कार्य समिति की बैठक की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं जिममें पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, अहमद पटेल, ए. के. एंटनी, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई अन्य नेता मौजूद हैं।
इसके साथ ही मंच के ठीक पीछे एक अन्य महत्वपूर्ण तस्वीर टंगी है जिसमें गांधीजी, पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार बल्लभभाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सीमांत गांधी सहित कई प्रमुख नेता दांडी यात्रा पर निकल रहे हैं।