वाशिंगटन । आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के लिए आतंकवादियों की भर्ती करने के आरोप में यूनाइटेड साइबर खलीफा की सदस्य किम आन्ह वो (20) को अमेरिका ने जॉर्जिया में गिरफ्तार कर लिया।
अमेरिकी न्याय विभाग के वक्तव्य के मुताबिक किम को मंगलवार की सुबह जॉर्जिया के हेफजिबाह शहर से गिरफ्तार किया गया। वक्तव्य के मुताबिक,“वो अप्रैैल 2016 में अॉनलाइन समूह यूसीसी में सदस्य के बतौर शामिल हुई थी। यह समूह आईएस से जुड़ा हुअा है तथा अमेरिकियों के खिलाफ साइबर हमला जारी रखे हुए था।”
यूसीसी अमेरिकी सुरक्षा बल के जवानों तथा विदेश विभाग के अधिकारियों के ठिकानों के साथ उनके नामों की पूरी सूची प्रकाशित करता था जिनकी हत्या करने का आईएस आतंकवादियों को निर्देश दिया जाता था। जनवरी से फरवरी 2017 के बीच वो ने आईएस के पक्ष में ऑनलाइन कांटेंट तैयार करने के लिए कई नये लोगों की भर्ती भी की। इसके साथ ही न्यूयॉर्क शहर में एक गैर-लाभकारी समूह को लक्षित करने वाला एक वीडियो भी बरामद हुआ है जो इस्लामी चरमपंथ का मुकाबला करता दिखाई देता है। वो को एक प्रतिबंधित विदेशी आतंकवादी संगठन को सामग्री समर्थन प्रदान करने की साजिश के आरोप में आरोपित किया गया है। इस मामले में वो को अधिकतम 20 वर्ष की सजा जेल में काटनी पड़ सकती है।