Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Akshay Kumar considers 'Time-A Race Against Time' movie closest to your heart. - अक्षय कुमार फिल्म ‘वक्त-ए रेस अगेंस्ट टाइम’ को अपने दिल की सबसे करीब मानते हैं - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood अक्षय कुमार फिल्म ‘वक्त-ए रेस अगेंस्ट टाइम’ को अपने दिल की सबसे करीब मानते हैं

अक्षय कुमार फिल्म ‘वक्त-ए रेस अगेंस्ट टाइम’ को अपने दिल की सबसे करीब मानते हैं

0
अक्षय कुमार फिल्म ‘वक्त-ए रेस अगेंस्ट टाइम’ को अपने दिल की सबसे करीब मानते हैं
Akshay Kumar considers 'Time-A Race Against Time' movie closest to your heart.
Akshay Kumar considers 'Time-A Race Against Time' movie closest to your heart.
Akshay Kumar considers ‘Time-A Race Against Time’ movie closest to your heart.

मुंबई । बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार फिल्म ‘वक्त-ए रेस अगेंस्ट टाइम’ को अपने दिल के बेहद करीब मानते हैं। अक्षय ने फिल्म ‘वक्त-ए रेस अगेंस्ट टाइम’ में अमिताभ बच्चन और प्रियंका चोपड़ा के साथ काम किया है।

अक्षय फिल्म ‘केसरी’ के साथ जल्द बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। अक्षय से पूछा गया कि अबतक के करियर में उनके दिल के करीब कौन सी फिल्म है इसका खुलासा अक्षय ने किया है। अक्षय ने बताया, फिल्म ‘वक्त-ए रेस अगेंस्ट टाइम’ हमेशा मेरे दिल के सबसे ज्यादा करीब है।

अक्षय ने कहा,“जब मैं वक्त में काम कर रहा था उस समय मेरे पिता कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। सबसे अजीब ये था कि फिल्म में भी मेरा रोल रियल जैसा था। उस कहानी में भी मेरे पिता कैंसर से जूझ रहे थे। जब आप फिल्म देखेंगे तो वो सीन रियल लगेगा। इसकी वजह यही है मैं फिल्म और रियल दोनों ही शॉट में पिता को कैंसर होने का दर्द झेल रहा था। जब सीन खत्म हो गया, उसके बाद भी अपने इमोशन को रोक नहीं पाया। यही वजह है फिल्म मेरे सबसे करीब है।”

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 21 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म में 1897 में सारागढ़ी की उस लड़ाई पर आधारित है जिसमें ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हजार अफगानी सैनिकों से लोहा लिया था। इसे इतिहास की सबसे मुश्किल लड़ाइयों में से एक माना जाता है।