लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को ट्वीट के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
अखिलेश ने अपने ट्वीट में मोदी का नाम लिये बगैर लिखा, ”अब देश को प्रचार मंत्री नहीं नया प्रधानमंत्री चाहिये।” सपा अध्यक्ष ने ट्वीट में यह आरोप भी लगाया है कि बेरोजगारी 45 साल में सबसे ज्यादा है और भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के कर्मचारियों, मनरेगा के तहत मजदूरी करने वालों और गुजरात में स्टैचू ऑफ यूनिटी बनाने वालों को भी वेतन नहीं मिला है।
सपा अध्यक्ष ने ट्वीट की झड़ी लगाते हुये मोदी सरकार से कई सवाल पूछे हैं। उन्होंने लिखा है, ”बेरोजगार ‘विकास’ पूछ रहा है, कहीं कोई काम मिलेगा ? खेतिहर ‘विकास’ पूछ रहा है, कब मेहनत का दाम मिलेगा ? कारोबारी ‘विकास’ पूछ रहा है, इस कागजी सरकार से छुटकारा कब मिलेगा ?”