नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ ने कांग्रेस से ‘चौकीदार चोर है’ नारे को बंद करने तथा इस पर क्षमा याचना करने की मांग करते हुए गुरुवार को कहा कि इससे देशभर का चाैकीदार समुदाय बहुत आहत है।
बीएमएस के महासचिव बृजेश उपाध्याय ने कहा कि चुनावी रैलियों में ‘चाैकीदार को चोर’ कहना फैशन बनता जा रहा है। इस वक्तव्य का इस्तेमाल देश के प्रत्येक कोने में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीएमएस को देशभर में कड़ी मेहनत से काम कर सिक्योरिटी गार्ड वर्ग के संघों और संगठनों ने अपनी भावनाओं से अवगत कराया है और यह वर्ग इस अपमान से आहत है।
उन्होेंने कहा कि कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को ‘चौकीदार चोर है’ नारे का इस्तेमाल तुरंत बंद करना चाहिए और इस पर माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर राजनीतिक दल इस नारे का इस्तेमाल बंद नहीं करते तो बीएमएस चौकीदार वर्ग के साथ आंदोलन करेगा और कड़ी कार्रवाई के लिए बाध्य होगा।
उपाध्याय ने कहा कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी चौकीदारों को अपमानित कर रहे हैं। बीएमएस इसकी भर्त्सना करता है। चौकीदार वर्ग बहुत ही निष्ठावान और समर्पित है।