Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
SBI launches 'Yono Cash' for cardless withdrawal from ATM - एसबीआई ने एटीएम से कार्डलेस निकासी के लिए लॉन्च किया ‘योनो कैश’ - Sabguru News
होम Business एसबीआई ने एटीएम से कार्डलेस निकासी के लिए लॉन्च किया ‘योनो कैश’

एसबीआई ने एटीएम से कार्डलेस निकासी के लिए लॉन्च किया ‘योनो कैश’

0
एसबीआई ने एटीएम से कार्डलेस निकासी के लिए लॉन्च किया ‘योनो कैश’
SBI launches 'Yono Cash' for cardless withdrawal from ATM
SBI launches 'Yono Cash' for cardless withdrawal from ATM
SBI launches ‘Yono Cash’ for cardless withdrawal from ATM

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने 16500 एटीएम से योनो कैश के जरिये कार्डलेस निकासी की घोषणा की है।

बैंक ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा कि देश के पहले ओमनी चैनल बैंकिंग और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म योनो एसबीआई ने 16500 से अधिक एटीएम से कैशलेस निकासी के लिए योनो कैश लॉन्च किया है। इसके साथ ही यह सेवा पेश करने वाला एसबीआई देश का पहला बैंक बन गया है। योनो कैश सेवा के लिए सक्षम एटीएम की पहचान अब योनो कैश प्वाइंट के रूप में होगी।

बैंक ने कहा कि ग्राहक योनो ऐप पर नकद निकासी की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं और लेनदेन के लिए छह अंकों का योनो कैश पिन सेट कर सकते हैं। उन्हें अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से लेनदेन के लिए छह अंकों रेफरेंस कोड मिलेगा जिसका उपयोग अगले 30 मिनट में कर योनो कैश प्वाइंट पर पिन और रेफरेंस कोड से लेनदेन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।