Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
jannayak janata party calls meeting for preparations for Lok Sabha polls on march 18-जेजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर 18 को बुलाई बैठक - Sabguru News
होम Chandigarh जेजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर 18 को बुलाई बैठक

जेजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर 18 को बुलाई बैठक

0
जेजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर 18 को बुलाई बैठक

हिसार/चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही जननायक जनता पार्टी ने अपने चुनाव अभियान की तैयारियों की शुरूआत कर दी है। हिसार जिले के कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक 18 मार्च को जाट धर्मशाला में बुलाई गई है।

दोपहर बाद 3 बजे होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता सांसद दुष्यंत चौटाला करेंगे। चुनाव की तैयारियों को लेकर सांसद ने नलवा विधानसभा के जहां 17 गांवों में जाकर ग्रामीणों से संवाद किया। वहीं हिसार शहर में भी कई स्थानों पर जाकर बैठकें की।

सांसद दुष्यंत चौटाला ने आर्य नगर तथा हकृवि के गेट नंबर 4 के सामने हुई नुक्कड़ सभा में कहा कि साढ़े चार वर्ष तक हिसार वासियों की तो छोड़ो, हिसार शहर की शक्ल न देखने वाले अब अपना रूप बदल कर आप लोगों के बीच में आपको बरगलाने आएंगे। उन बहुरूपियों के झूठे सब्जबाग में न आकर पहले की तरह जेजेपी के पक्ष में मतदान कर हिसार को एक नए मुकाम तक पहुंचाने के जनता के सपने को साकार करें।

सांसद दुष्यंत चौटाला ने भरी जनसभा में विरोधियों को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि मैंने पांच साल में बतौर सांसद जितना काम हिसार लोकसभा में किया है, इससे पहले किसी भी अन्य सांसद ने उसका दस फिसदी भी नहीं किया।

सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा के लिए यह गर्व की बात है कि शायद ही कोई ऐसा दिन हो, जब लोकसभा में हिसार का नाम न गूंजा हो। आपके सहयोग, प्यार एवं आशीर्वाद सेे हर रोज हिसार लोकसभा एवं प्रदेश की समस्याओं को लोकसभा में उठाता रहा हूं।

सांसद ने कहा कि हिसार लोकसभा क्षेत्र के लोगों को यह भी भली-भांति पता ही होगा हिसार से जुड़े अधिकांश प्रोजेक्ट में आई बाधाओं के बावजूद उन्हें सीरे चढ़ाने के लिए मैंने हर संभव प्रयास किए।

सांसद ने कहा कि आजादी के बाद से आज तक रेलवे के जितने प्रोजेक्ट मेरे कार्यकाल में मंजूर करवाए हैं, उतने अब से पहले कभी नहीं हुए। दुष्यंत ने कहा कि देश भर में हिसार के लोगों को पासपोर्ट आफिस की सबसे पहले मिली और यह सुविधा पूरे देश में मिसाल बनी। अब हिसार की तर्ज पर पूरे देश में जिला स्तर पर पासपोर्ट सुविधा केंद्र खु ल रहे हैं।

जेजेपी 23 को बरवाला में मनाएगी शहीदी दिवस

जननायक जनता पार्टी 23 मार्च को शहीदी दिवस बरवाला में मनाएगी और शहीदों को श्रद्धाजंलि देगी। जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। शहीदी दिवस को लेकर सांसद दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को अर्बन स्टेट स्थित अपने आवास पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में दुष्यंत ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पहुंच कर शहीदों को श्रद्धाजंलि देने का आह्वान किया।

सांसद दुष्यंत चौटाला ने बताया कि शहीदी दिवस समारोह में हजारों लोग पहुंच कर शहीदों को श्रद्धाजंलि देंगे। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह, गुरदेव और सुखदेव की कुर्बानी की वजह से हमें आजादी मिली थी। देश को अंग्रेजी शासन से मुक्त करवाने के लिए शहीदों ने हंसते-हंसते फांसी को फंदे को चूम लिया था। ये शहीद हमारे युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। सांसद दुष्यंत चौटाला ने आह्वान किया कि राजनीति से उपर उठ कर हर व्यक्ति शहीदों के सम्मान में बरवाला पहुंचे।