भुवनेश्वर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव अभियान के लिए ओडिशा दौरे के एक दिन बाद ही शनिवार को सलेपुर से कांग्रेस विधायक प्रकाश चंद्र बेहरा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
बेहरा ने अपने इस्तीफे में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को संबोधित करते हुए कहा कि कटक जिला अध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद पार्टी नेतृत्व ने उनका अपमान किया। उन्होंने इस्तीफे की एक प्रति प्रदेश कांग्रेस समिति को भी भेजी है।
उन्होंने कहा कि वह पिछले 20 वर्षों से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और इसके बावजूद ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष से अपील करने के बाद भी उनकी शिकायत पर विचार नहीं किया जिससे उन्हें पार्टी छोड़ने का फैसला करने पर मजबूर होना पड़ा।
पिछले कुछ दिनों में राज्य में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले बेहरा पार्टी के तीसरे विधायक है। इससे पहले झारसुगुड़ा से पार्टी के विधायक नाबा किशोर दास और सुंदरगढ़ के विधायक जोगेश सिंह पार्टी और विधानसभा में विधायक पद से इस्तीफा दे चुके हैं।
विडम्बना यह है कि कांग्रेस के तीनों विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के ओडिशा दौरे के दौरान या उसके बाद इस्तीफा दिया है जो कि राज्य में कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
इस बीच, नाबा किशाेर दास और जोगेश सिंह सत्तारूढ़ पार्टी बीजू जनता दल में शामिल हो गए हैं और बीजद उम्मीदवार के रूप में उनके आगामी चुनाव लड़ने की संभावना है। बेहरा भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उन्हें विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया जा सकता है।