गुवाहाटी। रेल राज्य मंत्री एवं असम से चार बार भारतीय जनता पार्टी के सांसद रह चुके राजेन गोहेन ने शुक्रवार को कहा कि यौन उत्पीड़न का मामला चलने के कारण वह स्वयं को आम चुनाव से दूर रखेंगे।
गोहेन ने पत्रकारों से कहा कि मैंने इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। मेरे खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला चल रहा है और जब तक मैं इस मामले में पूरी तरह पाक-साफ नहीं निकल जाता हूं, चुनाव नहीं लड़ूंगा।
नौगांव से चार बार सांसद रहे गोहेन ने कहा कि अदालत ने इस मामले में रोक लगा दी है लेकिन जब तक मैं इस मामले में बरी नहीं हो जाता हूं तब तक चुनाव नहीं लड़ूंगा।
उन्होंने कहा कि अगर वह चुनाव मैदान में उतरते हैं तो पार्टी की छवि पर असर पड़ेगा और लोग उंगली उठायेंगे। पार्टी नेतृत्व से उन्हें कोई शिकायत नहीं है। पार्टी ने उन्हें चार बार टिकट दिया और उन्होंने मंत्री के रूप में अपना कार्यकाल भी पूरा किया है।
उल्लेखनीय है कि नौगांव निर्वाचन क्षेत्र की एक शादीशुदा महिला ने गोहेन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है जबकि मंत्री ने इस मामले में स्वयं को निर्दोष बताया है। पिछले साल अगस्त में गोहेन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 417 (धोखाधड़ी के लिए सजा) 376 (दुष्कर्म) और 506 (धमकी) की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।