जयपुर। केन्द्रीय मावन संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की खुली छूट देने से सेना का मनोबल और मजबूत हुआ है।
भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान के प्रभारी जावडेकर आज यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति के लिए आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आतंकवादी और पाकिस्तान अपने ऊपर हुए हमले को स्वीकार करते है। सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, लेकिन कांग्रेस सेना पर प्रश्न चिह्न लगाते हुए उनका अपमान कर रही है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जबरदस्त माहौल बना हुआ है कि देश को सुरक्षित कौन रखेगा, इस पर चहुं ओर से मोदी ही मोदी की आवाज आती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को बरगलाने के लिए हमेशा झूठ परोसने का काम करती है। इसका उदाहरण कांग्रेस शासित राज्यों में देखने को मिल जायेगा जहां किसान, बेरोजगार युवा एवं आमजनता कांग्रेस से त्रस्त होने लगी है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में बेरोजगार युवाओं को अभी तक बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया है, जबकि कांग्रेस ने एक मार्च से बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ढुलमुल रवैये के चलते अभी तक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ तक नहीं मिल पाया है।
जावडेकर ने कहा कि महागठबन्धन पर फूलने वाली कांग्रेस पार्टी की अब हवा निकल चुकी है। जो पार्टियां पहले कांग्रेस के साथ महागठबन्धन के लिए हाथ से हाथ मिलाकर खड़ी थी, आज उन्हीं पार्टियों ने कांग्रेस का हाथ छिटक दिया है। तृणमूल कांग्रेस ने अभी तक कांग्रेस से कोई समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि महागठबन्धन पर मोदी ने पहले ही कह दिया था कि यह महागठबन्धन नहीं यह महामिलावट है।
उन्होंने कहा कि सेना के सम्मान में भाजपा ’शौर्य होली’ के रूप में होली खेलेगी और इस दौरान राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र में ’वीर रस’ के कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि 24 मार्च को राज्य में जनसम्पर्क कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें लाभार्थियों के साथ संवाद किया जाएगा।