Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
In A New Gimmick, PM Changes Twitter Profile Name To 'Chowkidar Narendra Modi'-प्रधानमंत्री मोदी समेत पूरा मंत्रिमंडल ट्विटर पर ‘चौकीदार’ - Sabguru News
होम Breaking प्रधानमंत्री मोदी समेत पूरा मंत्रिमंडल ट्विटर पर ‘चौकीदार’

प्रधानमंत्री मोदी समेत पूरा मंत्रिमंडल ट्विटर पर ‘चौकीदार’

0
प्रधानमंत्री मोदी समेत पूरा मंत्रिमंडल ट्विटर पर ‘चौकीदार’

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में ‘चौकीदार’ पर सत्ता पक्ष और विपक्ष की बयानबाजी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के लगभग सभी सदस्यों ने ट्विटर पर अपने-अपने नाम से पहले ‘चौकीदार’ लगा लिया है।

मोदी ने ट्विटर अपने निजी अकाउंट ‘एटनरेंद्रमोदी’ में अपना नाम जैसे ही ‘नरेंद्र मोदी’ से बदलकर ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ किया इसके बाद टि्वटर पर ‘चौकीदार’ की मानों झड़ी लग गयी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी टि्वटर पर अपना नाम ‘चौकीदार अमित शाह’ कर लिया है।

प्रधानमंत्री ने बड़ी संख्या में लोगों के इस अभियान से जुड़ने पर प्रसन्न्ता व्यक्त की और टि्वट कर कहा कि इससे ‘चोरों’ को कष्ट हो रहा है। उन्होंने लिखा कि आप सभी चौकीदारों को मेरी शुभकामनाएं। इतना उत्साह देखकर अच्छा लगा। आपकी चौकीदारी के कारण भ्रष्टाचार नष्ट हो रहा है और चोरों को कष्ट हो रहा है।

केंद्रीय मंत्रियों में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रेल मंत्री पीयूष गोयल, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वाणिज्य एवं व्यापार मंत्री सुरेश प्रभु, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, संचार मंत्री मनोज सिन्हा, संस्कृति मंत्री महेश शर्मा, गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने ट्विटर पर अपने नामों के आगे चौकीदार शब्द जोड़ लिया है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमण सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तथा राज्यसभा सांसद अनिल जैन भी इस मुहिम में शामिल हो गए हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले काफी दिनों से प्रधानमंत्री पर भ्रष्टाचारियों का साथ देने का आरोप लगाते हुए विपक्षी कांग्रेस ‘चौकीदार चोर है’ की बात दुहरा रही है। इसके जवाब में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा था ‘आपका चौकीदार दृढता से खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है। लेकिन मैं अकेला नहीं हूं।’

हर व्यक्ति जो भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, चौकीदार है। भारत की प्रगति के लिए परिश्रम करने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है। आज हर भारतीय कह रहा है – मैं भी चौकीदार। उनके इस ट्वीट के बाद मोदी मंत्रिमंडल में चौकीदार अभियान शुरू हुआ है।