श्रीनगर | कश्मीर के दक्षिणी जिले पुलवामा में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों का घेराबंदी एवं तलाश अभियान खत्म हो गया और इस दौरान स्थानीय लोगों एवं सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़पों में कईं लोग घायल हो गये।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलवामा के दराबगाम गांव में आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना पर राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस और जम्मू-कश्मीर के विशेष अभियान समूह ने संयुक्त रूप से घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया।
उन्होंने कहा कि बाहर निकलने के सभी रास्तों को बंद करके घर-घर तलाश अभियान चलाया लेकिन आतंकवादियों का पता नहीं चलने पर अभियान खत्म कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार इस बीच आस पास के गांवों के युवा सड़कों पर आ गये और अभियान में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया। पथराव कर इलाके में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए इलाके में तैनात सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और बाद में लाठी चार्ज किया।
इस दौरान कई लोग घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सुरक्षा बलों की ओर की गई पैलेट फायरिंग से एक व्यक्ति घायल हुआ जबकि पथराव में कई लोग घायल हुए हैं।