सिरसा/चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा चौकीदार शब्द भुनाने पर जननायक जनता पार्टी के नेता और इनेसो के अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ये जो अब बीजेपी वाले सिर्फ नाम के चौकीदार बने है, इन्होंने ही देश को लूटवाने का काम किया।
दिग्विजय ने कहा कि पांच साल देश को बर्बाद करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी चौकीदार का चोला पहन रही है। सिरसा जिले के ऐलनाबाद हलके के कई गांवों का दौरा करते हुए दिग्विजय चौटाला ने जजपा के चुनाव निशान चप्पल को सबका साथी बताते हुए पूरी उम्र जनता का साथ देने का वादा किया। वहीं उन्होंने इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और इनेलो पर भी निशाना साधा।
दिग्विजय चौटाला ने पार्टी के चुनाव निशान पर बोलते हुए कहा कि गरीब, किसान, मजदूर समेत सभी वर्गों की सच्ची साथी चप्पल है, जो जन्म से मरण तक हर इंसान का साथ देती है। इसी तरह जननायक जनता पार्टी आपकी सच्ची साथी बनकर आपका साथ देगी। दिग्विजय ने इनेलो नेताओं पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि ये लोग अब मानसिक व राजनीतिक तौर पर हार चुके है।
इनके हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला जब चौ. ओमप्रकाश चौटाला पर कटाक्ष करते है तो इनेलो के किसी नेता में उनकी आलोचना करने तक की हिम्मत नहीं होती। उन्होंने कहा कि सुभाष बराला का कद इतना कतई नहीं है कि वे चौटाला साहब के बारे में ऐसी टिप्पणी करे।
वहीं, दिग्विजय चौटाला ने कांग्रेस की गुटबाजी पर बोलते हुए कहा कि हुड्डा, तंवर, सैलजा, बिश्नोई, कैप्टन में बंटी कांग्रेस का जनाधार खत्म हो चुका है। आज कांग्रेस अपने पिछले कर्मों की वजह से दौड से बाहर हो चुकी है। ऐलनाबाद में उन्होंने खुले मंच पर कहा कि आज प्रजातंत्र का समय है, इसलिए किसी से डरने की जरूरत नहीं है।
दिग्विजय ने कहा की आज जो अपने आप को जो चौकीदार बता रहे है असल मे उन लोगों ने ही देश को लूटवाने का काम किया है। प्रधानमंत्री के नाक के नीचे से बड़े-बड़े घपले बाज जनता की गाढ़ी कमाई लेकर देश से बाहर भाग जाते है और प्रधानमंत्री अपनी छाती को पिटकर कहते है कि वही सच्चे चौकीदार है।
उन्होंने कहा की अब नौजवानों का समय है इसलिए हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए एक नौजवान का साथ देना जरूरी है। जेजेपी की सरकार बनते ही दुष्यंत चौटाला जंहा पहली कलम से किसानों का पूरा कर्जा माफ कर देंगे। वहीं हरियाणा के युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुऐ सरकारी नौकरियों का प्रावधान करेंगे।
प्राईवेट कम्पनियों में हरियाणा के नौजवानों को 75 प्रतिशत नौकरियां में आरक्षित की जाएगी। गरीबों के लिए कच्चे मकानों को पक्का कर रजिस्ट्री सहित दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त फसलों के दामों का उचित दाम तैयार करेंगे।