चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी गांव में होली का चंदा वसूलने को लेकर ग्रामीणों एवं जाति विशेष के लोगों के बीच मारपीट व पथराव की घटना के बाद पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस के अनुसार बस्सी से बेंगू जाने वाले रास्ते पर अवरोधक डालकर कंजर जाति के लोग आने-जाने वालों से अवैध रुप से होली का चंदा वसूल कर रहे थे तथा नहीं देने पर मारपीट कर रहे थे। इसकी जानकारी बस्सी कस्बे के लोगों मिलने पर कुछ लोगों ने मौके पर पहुंच जबरन चंदा वसूल रहे लोगों को मारपीट करके भगा दिया।
लेकिन दोपहर बाद आसपास के गांवों से एकत्र हुए करीब दो सौ कंजरों ने बस्सी कस्बे पर धावा बोल ग्रामीणों के साथ मारपीट एवं पथराव करने लगे। सूचना पर पुलिस दल ने गांव में पहुंच कर बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को अलग किया।
पुलिस ने बताया कि घटना में घायल हुए पांच व्यक्तियों में से दो को चित्तौड़गढ़ रैफर किया गया है। दोनों पक्षों की ओर से बस्सी थाने में परस्पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने भी कई लोगों को हिरासत में लिया है।