बीकानेर। बीकानेर से सांसद एवं केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक बनाने का मौका है।
मेघवाल को भारतीय जनता पार्टी ने सत्रहवीं लोकसभा चुनाव में बीकानेर से तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है। टिकट मिलने के बाद अब उनके सामने बीकानेर संसदीय क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने का मौका रहेगा। उनके सामने अपनी चुनाव प्रतिष्ठा को बरकरार रखने की चुनौती भी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि मेघवाल ने बीकानेर से वर्ष 2009 में पंद्रहवीं तथा 2014 में सोलहवीं लोकसभा के लगातार दो चुनाव जीत चुके है। मेघवाल को टिकट मिलने से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता देवीसिंह भाटी ने मेघवाल को टिकट दिए जाने की अटकलों का विरोध किया और इसे लेकर पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी थी।
देवीसिंह भाटी ने मेघवाल जाति के अलावा किसी अन्य एससी/एसटी के उम्मीदवार को टिकट देने की मांग करते हुए अन्य जातियों का सम्मेलन बुलाकर भी मेघवाल का विरोध जताया था।