श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के साथ लगती भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आज सुबह एक बार फिर संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिया।
सूत्रों के अनुसार श्रीगंगानगर सेक्टर में सीमावर्ती गांव मदेरां के पास सुबह साढ़े छह बजे संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिया, जिस पर भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा फायरिंग की। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान ड्रोन मार गिराया गया है या वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
सुरक्षा बल मदेरां गांव के आसपास खेतों में ड्रोन का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान भी चलाया गया। इस दौरान गांव वालों से संदिग्ध वस्तु से दूर रहने और उसके दिखाई देने पर इसकी सूचना पुलिस या बीएसएफ को देने के लिए कहा गया है।
इस सीमा क्षेत्र में बार-बार पाकिस्तान की ओर से संदिग्ध ड्रोन भारतीय क्षेत्र की जासूसी करने के लिए आ रहे हैं। अब तक श्रीगंगानगर जिले में ऐसे आठ-नौ ड्रोन सामने आ गए हैं।