Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
bhagirath choudhary bjp candidate from ajmer lok sabha seat news-अजमेर : भागीरथ चौधरी की जीत सुनिश्चित करने को जुटी बीजेपी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : भागीरथ चौधरी की जीत सुनिश्चित करने को जुटी बीजेपी

अजमेर : भागीरथ चौधरी की जीत सुनिश्चित करने को जुटी बीजेपी

0
अजमेर : भागीरथ चौधरी की जीत सुनिश्चित करने को जुटी बीजेपी

अजमेर। अजमेर संसदीय सीट से प्रत्याशी भागीरथ चौधरी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी संगबठनात्मक स्तर पर रणनीति बनाने में जुट गई है। शनिवार को अजमेर लोकसभा क्षेत्र संयोजक एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत की अध्यक्षता में कोर कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई।

रावत ने बताया कि अजमेर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा भागीरथ चौधरी को प्रत्याशी बनाए जाने पर सभी ने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित कर भागीरथ चौधरी को बधाई दी।

कोर कमेटी के सभी सदस्यों के साथ भाजपा उम्मीदवार चौधरी को बहुमत से जिताने की आगामी रणनीति पर गहन विचार विमर्श किया। चुनाव प्रचार अभियान को गति प्रदान करने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किए गए। 24 मार्च 2019, दूदू में आमसभा होगी।

25 मार्च सुबह 11:00 बजे विधानसभा मुख्यालय पुष्कर में ब्रह्म घाट पर सरोवर की पूजा अर्चना के बाद जनसंपर्क शुरू कर दिया जाएगा। इसी दिन कार्यकर्ताओं के साथ होली स्नेह मिलन तथा चुनावी मंत्रणा होगी।  शाम 5 विधानसभा मुख्यालय अजमेर उत्तर में कार्यकर्ताओं के साथ होली स्नेह मिलन एवं चुनावी मंत्रणा होगी।

28 मार्च सुबह 11 विधानसभा मुख्यालय केकडी़ में कार्यकर्ताओं के साथ होली स्नेह मिलन एवं चुनावी मंत्रणा होगी तथा 28 मार्च शाम 4 बजे, विधानसभा मुख्यालय नसीराबाद में कार्यकर्ताओं के साथ होली स्नेह मिलन एवं चुनावी मंत्रणा का कार्यक्रम रहेगा।

29 मार्च को विधानसभा मुख्यालय मसूदा में कार्यकर्ताओं के साथ होली स्नेह मिलन एवं चुनावी मंत्रणा तथा 31 मार्च को दोपहर 1 विधानसभा मुख्यालय किशनगढ़ में कार्यकर्ताओं के साथ होली स्नेह मिलन एवं चुनावी मंत्रणा की जाएगी।

31 मार्च शाम 5 बजे विधानसभा मुख्यालय अजमेर दक्षिण में कार्यकर्ताओं के साथ होली स्नेह मिलन एवं चुनावी मंत्रणा होगी।

इस कोर कमेटी की बैठक में विधायक वासुदेव देवनानी, विधायक अनिता भदेल, विधायक रामस्वरूप लांबा, अजमेर भाजपा जिला देहात अध्यक्ष बीपी सारस्वत, अजमेर भाजपा जिला शहर अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, सह संयोजक अरविंद यादव, विधानसभा चुनाव प्रत्याशी राजेन्द्र विनायका व विकास चौधरी सहित सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।