Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Donald Trump discusses security cooperation with Venezuelan leaders including Venezuela - डोनाल्ड ट्रम्प ने कैरेबियाई नेताओं के साथ वेनेजुएला समेत सुरक्षा सहयोग पर की चर्चा - Sabguru News
होम World Europe/America डोनाल्ड ट्रम्प ने कैरेबियाई नेताओं के साथ वेनेजुएला समेत सुरक्षा सहयोग पर की चर्चा

डोनाल्ड ट्रम्प ने कैरेबियाई नेताओं के साथ वेनेजुएला समेत सुरक्षा सहयोग पर की चर्चा

0
डोनाल्ड ट्रम्प ने कैरेबियाई नेताओं के साथ वेनेजुएला समेत सुरक्षा सहयोग पर की चर्चा
Donald Trump discusses security cooperation with Venezuelan leaders including Venezuela
Donald Trump discusses security cooperation with Venezuelan leaders including Venezuela
Donald Trump discusses security cooperation with Venezuelan leaders including Venezuela

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कैरेबियाई देशों के नेताओं के साथ वेनेजुएला में जारी राजनीतिक संकट और सुरक्षा सहयोग समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता होगन गिडले ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी।

गिडले ने कहा, “ राष्ट्रपति ट्रम्प ने आज द बहामास, हैती, डोमिनिकन गणराज्य, जमैका और सेंट लूसिया के नेताओं के साथ मुलाकात की। उन्होंने सभी नेताआें से वेनेजुएला में एक शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक सत्ता परिवर्तन का समर्थन करने, आपदा लचीलापन, निवेश के अवसर, और सुरक्षा सहयोग के महत्व पर चर्चा की।”

गौरतलब है कि वेनेजुएला में मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ हो रहे राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अमेरिका ने उस पर कई प्रकार के प्रतिबंध लगाने के अलावा कहा है कि वह सैन्य विकल्प पर विचार कर रहा है। नेशनल असेंबली के अध्यक्ष एवं विपक्ष के नेता जुआन गुआइदो ने 23 जनवरी को इन विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व करने के साथ ही स्वयं को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया था।

अमेरिका के अलावा अब तक कनाडा, अर्जेंटीना, ब्राजील, चिली, कोलंबिया, कोस्टा रिका, ग्वाटेमाला, होंडुरास, पनामा, पैराग्वे और पेरू समेत 54 देशों ने विपक्ष के नेता जुआन गुआइदो को वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता देने की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि वेनेजुएला में हजारों लोग मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व गुआइदो कर रहे हैं। जनवरी की शुरुआत में मादुरो ने राष्ट्रपति के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ ली थी। हाल में संपन्न हुए चुनावों में उन पर गड़बड़ी करने के आरोप लगे थे।

मादुरो के नेतृत्व में कई वर्षों से वेनेजुएला गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। बढ़ती कीमतों के अलावा खाने-पीने और दवाईयों की कमी के कारण लाखों लोगों ने वेनेजुएला से पलायन भी किया है। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक वेनेजुएला के 27 लाख लोगों ने लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई देशों में शरण ली हुई है।