Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Rescued from borewell after 48 hrs, Hisar child's condition 'critical'-हिसार में बोरवेल से निकले गए नदीम को हुआ निमोनिया - Sabguru News
होम Chandigarh हिसार में बोरवेल से निकले गए नदीम को हुआ निमोनिया

हिसार में बोरवेल से निकले गए नदीम को हुआ निमोनिया

0
हिसार में बोरवेल से निकले गए नदीम को हुआ निमोनिया
Rescued from borewell after 48 hrs, Hisar child's condition 'critical'
Rescued from borewell after 48 hrs, Hisar child's condition 'critical'
Rescued from borewell after 48 hrs, Hisar child’s condition ‘critical’

हिसार। हरियाणा में हिसार जिले के बालसमंद गांव में 54 फीट गहरे बोरवेल से दो दिन बाद शनिवार शाम को सुरक्षित निकाले गए 18 माह के बच्चे नदीम को निमोनिया होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

बोरवेल से निकाले जाने के बाद उसे अग्रोहा मैडिकल कॉलेज के अस्पताल ले जाया गया था जहाँ से कल रात को ही उसे निमोनिया होने पर एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

प्राइवेट अस्पताल में चल रहे बच्चे के इलाज की निगरानी हिसार के सिविल सर्जन संजय दहिया खुद कर रहे हैं। बोरवेल में नमी ज्यादा थी। नमी की वजह से बच्चे के फेफड़ों में संक्रमण हो गया है।

बच्चे को प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। बालसमंद में सुरंग भरने का काम भी शुरु हो गया है। जिला प्रशासन ने जेसीबी लगाई है ताकि खुदाई वाली जगह को अच्छी तरफ से भरा जा सके।