मुंबई। भारतीय क्रिकेट युवा सनसनी ऋषभ पंत के मात्र 27 गेंदों पर नाबाद 78 रन के विस्फोट से दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को 37 रन से हराकर आईपीएल-12 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
दिल्ली ने इस मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट पर 213 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद मुंबई को 19.2 ओवर में 176 रन पर ढेर कर दिया। पंत को उनकी मैच जिताऊ विस्फोटक पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
पंत ने 27 गेंदों की विस्फोटक पारी में सात चौके और सात छक्के लगाए। उनकी इस जबरदस्त पारी से दिल्ली ने आखिरी छह ओवरों में 99 रन बटोर डाले। ओपनर शिखर धवन ने 43 और कोलिन इंग्राम ने 47 रन का योगदान दिया।
दिल्ली की पारी का सबसे बड़ा आकर्षण पंत की पारी रही और जिस अंदाज में उन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर छक्के लगाए उसे लम्बे समय तक याद रखा जाएगा। बुमराह पर छक्के मारना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत मुश्किल काम है लेकिन पंत ने बुमराह की गेंदों पर दो छक्के पड़े।
पंत ने 15वें ओवर से हाथ खोले और मुंबई इंडियंस के हर गेंदबाज की तबीयत से धुनाई की कि दिल्ली का स्कोर 200 के पार पहुंच गया। पंत के प्रहारों का आलम था कि 15वें ओवर में 17 रन, 16वें ओवर में 18 रन, 17वें ओवर में 12 रन, 18वें ओवर में 15 रन, 19वें ओवर में 21 रन और 20वें ओवर में 16 रन पड़े।
पंत ने 15वें ओवर में बेन कटिंग पर दो चौके और एक छक्का, 16वें ओवर में हार्दिक पांड्या पर दो छक्के और एक चौका, 17वें ओवर में मिशेल मैकक्लेनेगन पर दो चौके, 18वें ओवर में बुमराह पर छक्का और चौका, 19वें ओवर में रसिख सलाम पर दो छक्के और एक चौका तथा 20वें ओवर में बुमराह पर छक्का लगाया।
दिल्ली की टीम में इस सत्र में वापसी करने वाले शिखर ने 36 गेंदों पर 43 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि इंग्राम ने 32 गेंदों पर 47 रन में सात चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 16 रन बनाए। मैकक्लेनेगन ने 40 रन पर तीन विकेट लिए।
मुंबई की टीम विशाल लक्ष्य के सामने कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट पायी। भारतीय टेस्ट गेंदबाज इशांत शर्मा ने रोहित का विकेट लेकर दिल्ली को सबसे महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। रोहित का विकेट 33 के स्कोर पर गिरा। रोहित ने 13 गेंदों में 14 रन बनाए।
क्विंटन डी कॉक ने 16 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाये। इशांत ने डी कॉक को भी आउट किया। कीरोन पोलार्ड ने 13 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के के सहारे 21 रन का योगदान दिया। हार्दिक पांड्या खाता खोले बिना आउट हुए जबकि सूर्यकुमार यादव दो रन ही बना सके। क्रुणाल पांड्या ने 15 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 32 रन बनाए।
युवराज सिंह ने एक छोर संभाल कर खेलते हुए स्कोरबोर्ड को बढ़ाये रखा लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि मुंबई टीम उस तक नहीं पहुंच सकी। युवराज ने हालांकि अच्छी पारी खेली लेकिन वह आंद्रे रसेल जैसा करिश्मा नहीं कर सके जो रसेल ने कोलकाता में आखिरी ओवरों में कोलकाता नाईट राइडर्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दिलाने में किया था।
मुंबई की तरफ से पहली बार आईपीएल में खेल रहे युवराज ने ट्रेंट बोल्ट पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। मुंबई की टीम यह मैच हार गयी लेकिन युवराज ने अगले कई मैचों के लिए एकादश में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। युवराज 19वें ओवर की पहली गेंद पर कैगिसो रबादा का शिकार बने।
युवराज ने 35 गेंदों पर 53 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। युवराज का कैच राहुल तेवतिया ने लपका जो इस मैच में उनका चौथा कैच था।
मुंबई की टीम 176 रन तक पहुंच सकी और उसे अपने घर में हार का सामना करना पड़ा। बुमराह बल्लेबाजी करने नहीं उतरे और मुंबई की पारी समाप्त हो गयी। इशांत और रबादा ने 2-2 विकेट लिए जबकि बोल्ट, तेवतिया, कीमो पॉल और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।