JAIPUR : सोनी सब टीवी के नए टीवी शो बावले उतावले के कलाकार गुलाबी नगरी के जयपुर शहर में पहुंचे अपनी अनूठी पेशकश बावले उतावले ‘#गुफु की विस्फोटक लव स्टोरी‘ के साथ सोनी सब टीवी ने एक बार फिर सामान्य मनोरंजन चैनल के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
यह टीवी शो डायरेक्टर कट बैनर के तले बना है इसमें छोटे शहरों के दो बावले युवाओं की कहानी दिखाई गई है जहां पर युवाओं का सिर्फ एक ही लक्ष्य होता है कि प्यार करो और शादी कर लो लेकिन इस टीवी शो में बावली उतावले के गुड्डू और फुंटी कहानी है जहां यह अपने जीवनसाथी से मिलने और साथ पाने के लिए उतावले हुए जा रहे हैं।
किस्मत से उनकी पहली मुलाकात भैया और भाभी के सुहागरात के बेड के नीचे हो जाती है और दोनों में प्यार हो जाता है यह टीवी शो 18 फरवरी को शुरू हुआ था बावली उतावले को दर्शकों ने इस के कलाकारों और मजेदार किरदारों के वजह से काफी ही पसंद किया है।
टीवी शो की सबसे खास बात यह है कि इसमें काफी नए चेहरे नजर आएंगे प्रमोशनल टूर को आगे बढ़ाते हुए कलाकार राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे जहां पर वह अपने फैंस से मिले और उस शहर के इतिहास और खूबसूरत महिलाओं के बारे में जानकारी यह कलाकार बहुत ज्यादा उत्सुक टीवी शो और उसके किरदारों के लिए लोगों का इतना प्यार देखकर गुलाबी शहर जयपुर से इन कलाकारों को प्यार हो गया।
पारस अरोड़ा उर्फ़ गुड्डू
गुड्डू की भूमिका निभा रहे पारस अरोड़ा ने कहा इस टीवी शो को अपने फैंस के बीच प्रमोट करने के लिए खूबसूरत शहर जयपुर आने के लिए मैं कितना उत्सुक था यह मैं बता नहीं सकता जब आपको दर्शकों के ढेर सारे प्यार के रूप में अपनी मेहनत का फल मिलता है तो बहुत अच्छा लगता है इसलिए मुझे जयपुर के प्यारे-प्यारे लोगों से मिलने का बेसब्री से इंतजार था और साथ ही यहां की स्वादिष्ट प्याज की कचोरी खाने का भी बड़ा मन था इसके अलावा पारस अरोड़ा ने बताया कि उन्हें जयपुर में दाल बाटी चूरमा खाने का मन है।
शिवानी उर्फ़ फुंटी
वहीं की भूमिका निभा रही शिवानी ने कहा मिल रहा है उससे मैं खुश हूं खासतौर से मेरा पहला शो होने की वजह से भी है इसलिए अपने फैंस के साथ खुशियां साझा करने के लिए जयपुर आने की काफी ज्यादा जल्दी में थी मैं हमेशा से ही जयपुर से शॉपिंग करना चाहती थी और अपने कलेक्शन में खूबसूरत कपड़े शामिल करना चाहती थी साथ ही मुझे यहां के मसालेदार खाने का बेसब्री से इंतजार था।