अजमेर। राजस्थान के अजमेर के किशनगढ़ हवाई अड्डे से किशनगढ़-अहमदाबाद बीच स्पाइसजेट एयरलाइंस की हवाई सेवा एक अप्रेल से शुरू होगी।
किशनगढ़ हवाई अड्डे के निदेशक अशोक कपूर ने बताया कि किशनगढ़ से अहमदाबाद उड़ान सेवा एक अप्रेल से शुरू करने के लिए किशनगढ़ हवाई अड्डा प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
यह उड़ान सेवा सप्ताह में छह दिन नियमित तौर पर चलेगी और रविवार को स्थगित रहेगी।स्पाइसजेट एयरलाइंस कंपनी का 78 सीटर विमान उक्त सेवा प्रदान करेगा जिसका एक तरफ का यात्री किराया करीब 2500 रुपए रहेगा।
कपूर ने इस नई उड़ान सेवा की समय सारिणी के विषय में बताया कि अहमदाबाद से स्पाइसजेट का विमान एक अप्रेल से पूर्वान्ह 11 बजकर पांच मिनट पर उड़ान भरेगा और सवा बारह बजे किशनगढ़ पहुंचेगा। इसी तरह किशनगढ़ से वापसी में यही विमान 12 बजकर 35 मिनट पर अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगा और डेढ़ बजे अहमदाबाद पहुंचेगा।
वापसी का यह सफर एक घंटे पांच मिनट में ही पूरा कर लिया जाएगा। इस नई विमान सेवा को लेकर किशनगढ़ एयरपोर्ट प्रशासन उत्साहित हैं और यात्रियों के लिए बुकिंग सेवा खोल दी गई है। अब तक किशनगढ़ से अहमदाबाद के लिए पांच टिकट बुक भी किए जा चुके हैं।
हैदराबाद के लिए उड़ान सेवा के विषय में पूछे गए सवाल के जवाब में कपूर ने स्पष्ट किया कि किशनगढ़ हैदराबाद उड़ान सेवा में अभी दस से पंद्रह दिन का समय लग सकता है क्योंकि इस ओर के लिए चलाई जाने वाली हवाई सेवा के लिए कार्मिकों की व्यवस्थाएं की जा रही है। यह व्यवस्था होते ही किशनगढ़ से हैदराबाद के लिए भी फ्लाइट सेवा शुरू हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि किशनगढ़ हवाई अड्डे से अब तक दिल्ली के लिए हवाई सेवा नियमित चलाई जा रही हैं। एक अप्रेल से अहमदाबाद की शुरू हो जाएगी और अगले पंद्रह दिनों के भीतर हैदराबाद से भी इसका जुड़ाव हो जाएगा। कपूर ने उम्मीद जताई कि हवाई यात्रियों की वृद्धि होगी तो अन्य हवाई सेवाओं के प्रस्ताव भी मुख्यालय को भिजवाए जा सकेंगे।