Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Ravichandran Ashwin will leave Punjab behind the Mangding controversy - रविचंद्रन अश्विन मांकड़िग विवाद पीछे छोड़ पंजाब को जीत दिलाने उतरेंगे - Sabguru News
होम Sports Cricket रविचंद्रन अश्विन मांकड़िग विवाद पीछे छोड़ पंजाब को जीत दिलाने उतरेंगे

रविचंद्रन अश्विन मांकड़िग विवाद पीछे छोड़ पंजाब को जीत दिलाने उतरेंगे

0
रविचंद्रन अश्विन मांकड़िग विवाद पीछे छोड़ पंजाब को जीत दिलाने उतरेंगे
Ravichandran Ashwin will leave Punjab behind the Mangding controversy
Ravichandran Ashwin will leave Punjab behind the Mangding controversy
Ravichandran Ashwin will leave Punjab behind the Mangding controversy

कोलकाता । कप्तान रविचंद्रन अश्विन अपने ‘मांकड़िग’ विवाद को पीछे छोड़ बुधवार को यहां घरेलू टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब को जीत दिलाने उतरेंगे।

आईपीएल टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में पंजाब ने 14 रन से जीत दर्ज करते हुये विजयी शुरूआत की लेकिन टीम के कप्तान अश्विन के एक फैसले से विपक्षी टीम के खिलाड़ी जोस बटलर रन आउट हो गये और बाद में यही विवाद की वजह बन गया। इस फैसले के बाद मैच तो समाप्त हो गया है लेकिन चौतरफा बहस अश्विन के ‘फेयरप्ले’ को लेकर पैदा हो गयी है।

हालांकि अश्विन का यह फैसला बाद में टीम को फायदेमंद साबित हुआ जिसने राजस्थान को 170 पर रोकते हुये 14 रन के करीबी अंतर से मैच जीत लिया। ऐसे में पंजाब के कप्तान की कोशिश रहेगी कि वह केकेआर के खिलाफ भी अपनी लय को बरकरार रख सके जिसने अपना पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से छह विकेट से जीता था। केकेआर के लिये फायदेमंद यह भी रहेगा कि वह लगातार दूसरा मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलने जा रही है और उसके लिये एक बार फिर घरेलू परिस्थितियों का फायदा रहेगा।

अश्विन को लेकर हो रही आलोचना के बीच पंजाब के लिये हालांकि जीत के बावजूद अगले मैच में नयी शुरूआत और जीत की लय को बनाये रखना चुनौतीपूर्ण होगा। पंजाब के लिये पिछले मैच में क्रिस गेल सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे थे जिन्होंने 47 गेंदों में आठ चौके और चार छक्के लगाकर 79 रन की पारी खेली थी। हालांकि उन्हीं के टीम साथी आंद्रे रसेल केकेआर के अहम खिलाड़ी हैं और अगले मैच में दोनों के बीच मुकाबला देखने वाला रहेगा।