Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Smriti Irani says Responding to those who question bravery of army for political gain - राजनीतिक लाभ के लिये सेना के शौर्य पर सवाल उठाने वालों को जनता देगी जवाब: स्मृति ईरानी - Sabguru News
होम Headlines राजनीतिक लाभ के लिये सेना के शौर्य पर सवाल उठाने वालों को जनता देगी जवाब: स्मृति ईरानी

राजनीतिक लाभ के लिये सेना के शौर्य पर सवाल उठाने वालों को जनता देगी जवाब: स्मृति ईरानी

0
राजनीतिक लाभ के लिये सेना के शौर्य पर सवाल उठाने वालों को जनता देगी जवाब: स्मृति ईरानी
Smriti Irani says Responding to those who question bravery of army for political gain
Smriti Irani says Responding to those who question bravery of army for political gain
Smriti Irani says Responding to those who question bravery of army for political gain

भदोही । केन्द्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुये कहा कि राजनीतिक लाभ के लिये सेना के शौर्य पर सवाल उठाने और उसका मनोबल गिराने की कोशिश करने वालों को देश की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में जवाब देने को तैयार है।

भदोही के गोपीगंज नगर क्षेत्र में गुलाबधर राष्ट्रीय इंटर कालेज मैदान पर चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुये श्रीमती ईरानी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सलाहकार सैम-पित्रोदा जैसे लोगों पर धिक्कार है, जो एयर स्ट्राइक के प्रमाण मांगते हैं। यह तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की काबिलियत है कि जिन्होने सेना को खुली छूट दी जिसकी बदौलत पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर जवाब देना संभव हुआ।

उन्होने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में मुबंई में आतंकवादी हमले में सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। तत्कालीन सरकार इस जघन्य वारदात का जवाब देने में लाचार नजर आयी थी। उन्होने कहा कि ऐसे लोगों ने 26/11 के बाद सेना को आगे न बढ़ने का आदेश दिया था। कांग्रेस के नेताओं ने सेनाध्यक्ष को नहीं बख्शा और उन्हे गुंडा कहकर संबोधित किया।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश की जनता सेना के शौर्य के प्रति शक का नजरिया रखने वालों को सबक सिखाने को तैयार है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधते हुये उन्होने कहा “ आजकल कुछ लोगो को खुद को गंगा मैया की बेटी बताने का सौभाग्य मिला है लेकिन उत्तर प्रदेश की समझदार जनता ऐसे मौकापरस्त लोगों को भाव देने को तैयार नहीं है। ”