अजमेर। शहर के बीचोंबीच हाथी भाटा में पुरानी आईस फैक्ट्री के 5000 गज क्षेत्र में काटे गए प्लॉट्स के लिए निकाले गए रास्ते को लेकर उठा विवाद मंगलवार को फिर गहरा गया। उक्त प्लाटों तक पहुंचने के लिए पृथ्वीराज मार्ग से महज 9 फीट और हाथी भाटा की तरफ से 12 फीट का रास्ता है।
मंगलवार को भूखंड की चारदीवारी तोडकर हाथी भाटी की तरफ रास्ता निकालने की कवायद शुरू होते ही क्षेत्रवासी भी सकते में आ गए। कुछ समय पहले ही नगर निगम ने यहां हुए निर्माण की सीजिंग करने की कार्रवाई की थी। कार्रवाई के होते ही काम बंद हो गया। हाल ही में चुनाव आचार संहिता लगी होने के कारण हाथी भाटा की संकरी गली की तरफ निर्माण शुरू हो गया।
इस मामले में शहर कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम आयुक्त को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। कमेटी उपाध्यक्ष केतन यादव ने बताया कि आईस फैक्ट्री में काटे गए प्लॉट आवासीय स्वीकृत करवाए गए थे लेकिन इनका उपयोग व्यावसायिक तौर पर हो रहा है। जबकि एक तरफ 9 तथा दूसरी तरफ महज 12 फीट का रास्ता ही उपलब्ध है।