इस्लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने फिर कहा है कि उनके देश का जैश-ए-मोहम्मद से कोई ताल्लुक नहीं है और “ नया पाकिस्तान में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है।”
ब्रिटेन के अखबार फाइनेंशियल टाइम्स को दिए साक्षात्कार में खान ने कहा, “ उन्हें(आतंकवादियों) खत्म करने के लिए हम पहले ही कदम उठा रहे हैं। हमने उनका पूरा ढांचा पहले ही खत्म कर दिया है।” उन्होंने कहा, “ पाकिस्तान में अब जो हो रहा है वह पहले कभी नहीं हुआ था।”
भारत के जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक काफिले पर फिदायीन आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें 40 से अधिक जवान शहीद हो गये थे। भारत ने पुलवामा के लिए जैश-ए-मोहम्मद को जिम्मेदार ठहराया है। पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान के बालाकोट पर हवाई कार्रवाई पर खान ने कहा कि भारत चुनाव से पहले “युद्ध उन्माद” में जकड़ गया है। उन्होंने कहा, “ चुनाव से पहले मुझे अभी भी आशंका है, मैं मानता हूं कि कुछ भी घटित हो सकता है।”