Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Radha Mohan comment on minimum income plan Rahul special brain - न्यूनतम आय योजना पर राधामोहन का तंज, राहुल का दिमाग 'स्पेशल' - Sabguru News
होम Bihar न्यूनतम आय योजना पर राधामोहन का तंज, राहुल का दिमाग ‘स्पेशल’

न्यूनतम आय योजना पर राधामोहन का तंज, राहुल का दिमाग ‘स्पेशल’

0
न्यूनतम आय योजना पर राधामोहन का तंज, राहुल का दिमाग ‘स्पेशल’
Radha Mohan comment on minimum income plan Rahul special brain
Radha Mohan comment on minimum income plan Rahul special brain
Radha Mohan comment on minimum income plan Rahul special brain

समस्तीपुर। केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने देश के हर गरीब परिवार को न्यूनतम आय गारंटी देने की कांग्रेस की योजना को छलावा करार दिया और कहा कि यह योजना कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘स्पेशल दिमाग’ की देन है।

सिंह ने समस्तीपुर जिले के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के बथुआ में मंगलवार देर शाम पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का दिमाग स्पेशल है इसलिए वह स्पेशल बात बोलते रहते है।

उन्होंने हर गरीब परिवारों को न्यूनतम आय गारंटी योजना के तहत 72 हजार रुपए सालाना देने की घोषणा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह देश की जनता के साथ केवल छलावा है। उन्होंने कहा कि देश की जनता अब राहुल गांधी के बातों को गंभीरता से नहीं लेती है।

केन्द्रीय मंत्री ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताया और कहा कि भ्रष्टाचार के कारण ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, उनकी मां सोनिया गांधी समेत परिवार के अन्य सदस्य आज जमानत पर है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का विकास ही मुख्य मुद्धा है यानि सबका-साथ, सबका-विकास।

सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश की जरूरत है और यह आम आदमी का भाव भी प्रकट करता है। उन्होंने लोगों से नरेन्द्र मोदी को फिर से सत्ता में लाने की अपील की।

केंद्र सरकार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने शासनकाल में विकास के कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं और इन विकास कार्यों का लाभ लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों जरूर मिलेगा। उन्होंने दावा किया है कि राजग सरकार पूर्ण बहुमत प्राप्त कर एक बार फिर से केंद्र की सत्ता पर काबिज होगी।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महासचिव सुशील कुमार चौधरी, प्रदेश सचिव जगन्नाथ ठाकुर, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री प्रोफेसर अमरेंद्र कुमार सिंह, भाजपा के पूर्व जिला पार्षद रंजीत निर्गुणी और भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमरन सिंह समेत अन्य नेता उपस्थित थे।