नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उन्होंने पार्टी में दलित, वंचित तथा शोषित वर्ग के लोगों को ज्यादा से ज्यादा जगह देने का निर्णय लिया है और भविष्य में बड़ी संख्या में इन वर्गों के नेता पार्टी को आगे बढाने के लिए काम करते नजर आएंगे।
गांधी ने बुधवार को यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा “आने वाले समय में हमारी पार्टी में पिछड़ा वर्ग के और ज्यादा लोग दिखाई देंगे। मैंने निर्णय लिया है कि हम दलित, वंचित, शोषित लोगों को ज्यादा से ज्यादा जगह देंगे।”
उन्होंने बेरोजगारी को देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती बताया और कहा कि इस चुनौती से निपटने में पिछड़ा वर्ग की अहम भूमिका होगी क्योंकि देश में इस वर्ग के लोग रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा कर सकते है। उन्होंने कहा कि इस वर्ग से जुड़े ज्यादा से ज्यादा लोग छोटे-छोटे व्यवसाय चलाते हैं और उसके कारण देश के असंख्य लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश के असंख्य युवा अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं लेकिन उनको वित्तीय सहायता नहीं मिलती है। उनके साथ न्याय नहीं होता है इसलिए लाखों युवा अपना रोजगार शुरू नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘मेड बाॅय अनिल अंबानी, नहीं बल्कि मेड इन इंडिया’ चाहती है और इसके लिए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि जो युवा अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं उन्होंने पहले तीन साल तक सरकार से काम शुरू करने के लिए अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में लोगों के साथ अन्याय हुआ है लेकिन कांग्रेस सबके साथ न्याय किए जाने की पक्षधर है इसलिए पार्टी ने ऐतिहासिक फैसला लिया है और वादा किया है कि केंद्र में अगर पार्टी की सरकार बनती है तो देश के 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा “हम आपसे कभी झूठ नहीं बोलेंगे। कभी 15 लाख जैसे जुमले नहीं देंगे। हम सच कहेंगे। हम देश के 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों को अगले पांच साल में 3,60,000 रुपये देंगे।”