टेक कंपनी मीजू अपने नए डिवाईस पर काम कर रही है जिसे मीजू 16एस नाम के साथ बाजार में लॉन्च किया जाना है। फोन की लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन एक ताजा लीक में फोन के बैक पैनल की फोटो सामने आई है। मीजू16एस की फोटो को चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर शेयर किया गया है। इस फोटो के सामने आने से एक ओर जहां फोन के डिजाईन से जुड़ी अहम जानकारी का खुलासा हुआ है वहीं फोटो के साथ ही मीजू 16एस की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी लीक के माध्यम से सामने आ गई है।
मीजू 16एस स्पेसिफिकेशन्स
1.मीजू 16एस को 6.2-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर पेश किया जा सकता है।
2.मीजू 16एस एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया जाएगा जो फ्लेम यूआई पर काम करेगा।
3.इस फोन में क्वालकॉम का अब तक का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 दिया जा सकता है।
4.मीजू 16एस को 6जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया जाएगा तथा यह फोन 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा।
5.मीजू 16एस 8जीबी रैम या किसी अन्य वेरिएंट में भी लॉन्च किया जा सकता है।
6.इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स586 सेंसर देखने को मिल सकता है जो ओआईएस तकनीक से लैस होगा।
7.पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,600एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात लीक में सामने आई हो जो 24वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
8.मीजू द्वारा इस फोन को 3198 युआन में लॉन्च किया जा सकता है। यह कीमत 32,800 रुपये के करीब होगी।