बेंगलूरु। यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह और लसित मलिंगा के आखिरी के कमाल के दो शानदार ओवरों से मुंबई इंडियंस ने बेहद रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु को आईपीएल-12 के मुकाबले में गुरूवार को छह रन से हरा दिया।
मुंबई ने आठ विकेट पर 187 रन बनाने के बाद बेंगलूरु को पांच विकेट पर 181 रन पर रोक दिया। एबी डिविलियर्स ने 41 गेंदों पर चार चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन बनाये लेकिन बेंगलुरु को जीत नहीं दिला सके। मुंबई की दो मैचों में यह पहली जीत है जबकि बेंगलूरु की यह लगातार दूसरी हार है।
बुमराह ने चार ओवर में मात्र 20 रन देकर तीन विकेट झटके। मलिंगा ने हालांकि चार ओवर में 47 रन दिए लेकिन उनका पारी का आखिरी ओवर शानदार रहा।
बेंगलूरु ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की। पार्थिव पटेल और मोईन अली ने पहले विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की। मोईन सात गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाकर रन आउट हुए। पार्थिव ने फिर कप्तान विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की।
पटेल मयंक मारकंडे का शिकार बने। पटेल ने 22 गेंदों पर 31 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। बेंगलुरु का दूसरा विकेट 67 के स्कोर पर गिरा। विराट ने तेज गति के साथ बल्लेबाजी की और छह चौके लगाए। विराट ने 32 गेंदों पर 46 रन बनाये। जसप्रीत बुमराह ने विराट को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया। विराट का विकेट 116 के स्कोर पर 14वें ओवर में गिरा।
विराट के आउट होने के बाद सारी जिम्मेदारी एबी डिविलियर्स के कन्धों पर आ गयी और उन्होंने कुछ छक्के और चौके लगाकर बेंगलुरु को मुकाबले में बनाए रखा। क्रिकेट श्रीलंका से अनुमति मिलने के बाद इस आईपीएल में पहला मैच खेल रहे लसित मलिंगा के पारी के 16वें ओवर में डिविलियर्स ने एक चौका और दो छक्के मारकर 20 रन बटोरे। बेंगलुरु को अब आखिरी चार ओवर में 41 रन चाहिए थे। लेकिन बुमराह ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर शिमरॉन हेत्माएर को पांड्या के हाथों कैच करा दिया।
डिविलियर्स ने अगली गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक 31 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से पूरा कर लिया। डिविलियर्स का आईपीएल में यह 29वां अर्धशतक था। कॉलिन डी ग्रैंडहोम अगली चार गेंदों पर कोई रन नहीं बना पाए। बुमराह ने इस निर्णायक मौके पर मात्र एक रन दिया और एक विकेट लिया। अब तीन ओवरों में 40 रन की स्थिति रह गई।
डिविलियर्स ने 18वें ओवर में पहली गेंद पर चौका मारा और चौथी तथा पांचवीं गेंदों पर छक्के जड़ दिए। इस ओवर में 18 रन पड़े और अंतिम दो ओवर में 22 रन की स्थिति रह गई। बुमराह के हाथ में 19वां ओवर था जो मैच के लिए निर्णायक था। बुमराह ने तीसरी गेंद पर ग्रैंडहोम का विकेट ले लिया। बुमराह ने इस ओवर में मात्र पांच रन दिए और अपना स्पैल चार ओवर में मात्र 20 रन पर तीन विकेट के साथ समाप्त किया।
बेंगलूरु को अब आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे। मलिंगा के हाथ में 20 वां ओवर था। शिवम दुबे ने मलिंगा की पहली गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का मार दिया। दूसरी गेंद पर बुमराह ने शिवम का कैच टपका दिया। मलिंगा ने अगली चार गेंदों पर सटीक गेंदबाजी की और जीत मुंबई की झोली में डाल डी।
इससे पहले मुंबई ने कप्तान रोहित शर्मा (48), सूर्यकुमार यादव (38) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 32) की उपयोगी पारियों से 20 ओवर में आठ विकेट पर 187 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। रोहित ने 33 गेंदों पर 48 रन में आठ चौके और एक छक्का लगाया। सूर्यकुमार ने 24 गेंदों पर 38 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि हार्दिक पांड्या ने मात्र 14 गेंदों पर नाबाद 32 रन में दो चौके और तीन छक्के उड़ाए।
ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 20 गेंदों पर 23 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। पिछले मैच में अर्धशतक बनाने वाले युवराज सिंह ने 23 रन बनाये। युवराज ने 12 गेंदों में तीन छक्के मारे। मुंबई ने एक समय तीन विकेट पर 142 रन की स्थिति से मात्र पांच रन के अंतराल में चार विकेट गंवाए और उसका स्कोर सात विकेट पर 147 रन हो गया।
लेकिन पांड्या ने डैथ ओवरों में जोरदार शॉट खेलते हुए मुंबई की पारी को गति दी और उसे मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। बेंगलुरु की तरफ से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में 38 रन देकर चार विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाजों उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट मिले।