अजमेर। चेटीचंड महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को वैशाली नगर स्थित अजयमेरू प्रेस क्लब परिसर में आयोजित चेटीचंड कैरम प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर खेली गई। प्रतियोगिता में राकेश जयनानी ने सुरेश उत्त्वानी को हरा कर खिताब अपने नाम किया।
पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के तत्वावधान में आयोजित 25 दिवसीय महोत्सव के तहत आयोजित प्रतियोगिता के आयोजन सचिव गिरिश बाशानी ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के अंतिम दौर में पहुंचे राकेश जयनानी ने अपना प्रदर्शन बरकरार रखते हुए सुरेश उत्तवानी को फाइनल में परास्त कर खिताब अपने नाम किया। तीसरे स्थान पर जगदीश अभिचन्दानी रहे।
प्रतियोगिता में शहर की विभिन्न क्षेत्रीय सिंधी पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं और स्कूलों के आपसी सहयोग से चेटीचंड महापर्व के शुभ अवसर पर अजमेर में पांचवीं बार 25 दिवसीय महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। अजयमेरू प्रेस क्लब में सिन्धी कॉसिंल आफ इण्डिया युवा इकाई की ओर से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इससे पूर्व समारोह समिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि महोत्सव में पहली बार सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं को शामिल कर नई शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि खेलों के इस आयोजन से समाज में खेलों के प्रति रूझान बढ़ेगा तथा युवा पीढ़ी टीवी और इंटरनेट को छोड़कर खेल मैदानों की ओर रूख करना सीखेगे। अंत में गिरधर तेजवाणी ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रकाश जेठरा, एमटी वाधवाणी, हरीराम कोडवाणी, देवीदास साजनाणी, जीडी वृंदाणी,गिरीश लालवाणी, अविनाश सोभराजाणी, प्रेम केवलरामाणी ने भाग लिया।