Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
pm modi says India does not fight Pakistan's people but fight from terrorism - भारत की लड़ाई पाकिस्तानियों से नहीं, आतंकवाद से है : मोदी - Sabguru News
होम Delhi भारत की लड़ाई पाकिस्तानियों से नहीं, आतंकवाद से है : मोदी

भारत की लड़ाई पाकिस्तानियों से नहीं, आतंकवाद से है : मोदी

0
भारत की लड़ाई पाकिस्तानियों से नहीं, आतंकवाद से है : मोदी
pm modi says India does not fight Pakistan's people but fight from terrorism
pm modi says India does not fight Pakistan's people but fight from terrorism
pm modi says India does not fight Pakistan’s people but fight from terrorism

नई दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत का पाकिस्तान की जनता के साथ कोई झगड़ा नहीं है और उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है।

मोदी ने एक न्यूज चैनल के साक्षात्कार में कहा कि जहां तक भारत का संबंध है पाकिस्तान के पास आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। मोदी ने कहा कि हमारा पाकिस्तान की जनता के साथ कभी झगड़ा नहीं था और आज भी नहीं है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने 26/11 को लेकर सभी सूची, टेप आदि दे दिए, वे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं और उसे हमें सौंप सकते हैं, हम कानूनी कदम उठाएंगे। जैश-ए-मोहम्मद ने इसे स्पष्ट रूप से कहा कि हां, हमने यह किया है और तब भी आप (पाकिस्तान) कार्रवाई नहीं करते हैं।

पाकिस्तान ने हमेशा हर आतंकवादी हमले के बाद आश्वासन दिया कि वह निर्णायक कार्रवाई करेगा लेकिन वह ऐसा नहीं करता है। मैं अब उनके जाल में नहीं फंसना चाहता हूं।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर अफसोस जताया कि उनके विरोधियों को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बयानों में तो राजनीतिज्ञता दिखाई देती है जबकि उन्हें अपने ही प्रधानमंत्री पर संदेह है। उन्होंने कहा कि जनता को ऐसे लोगों को पहचानना चाहिए।

एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि इस देश में नरेन्द्र मोदी की देशभक्ति पर कोई भी संदेह नहीं कर सकता। कोई प्रश्न नहीं उठा सकता। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पिछली सभी सरकारों के लिए रक्षा सौदे एटीएम की तरह हुआ करते थे।

उन्होंने कहा कि वे कल्पना नहीं कर सकते कि रक्षा सौदे पारदर्शिता के साथ किए जा सकते हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार रक्षा सौदों पर सरकार से सरकार के समझौते के स्तर पर काम करेगी ताकि इसमें पारदर्शिता बनी रहे।