चेन्नई । गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ आईपीएल-12 के रविवार को होने वाले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्या रहाणे को उन सभी गलतियों को सुधारना होगा जो उन्होंने पिछले दो मैचों में की थीं।
राजस्थान को अब तक किंग्स इलेवन पंजाब से 14 रन से और सनराइजर्स हैदराबाद से पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान ने हैदराबाद के खिलाफ 198 रन बनाये थे लेकिन उसके गेंदबाज इस बड़े स्कोर का बचाव नहीं कर पाए थे और संजू सैमसन के शानदार शतक पर पानी फिर गया था। इससे पहले पंजाब के खिलाफ राजस्थान की टीम 184 के स्कोर के सामने 170 रन बना पायी थी।
रहाणे लगातार दूसरे साल राजस्थान की कप्तानी संभाल रहे हैं और इस सत्र में तो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ बॉल टेंपरिंग का प्रतिबन्ध समाप्त होने के बाद टीम में लौट चुके हैं लेकिन टीम उतनी प्रेरित नजर नहीं आ रही है।
चेन्नई ने अब तक अपने दो मैचों में चैंपियन जैसा प्रदर्शन किया है लेकिन टीम ने जीत में निर्ममता नहीं दिखाई है। बेंगलुरु के खिलाफ 71 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने 17।4 ओवर और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19।4 ओवर लगा दिए थे।
चेन्नई के सामने अब तक कोई बड़ा स्कोर नहीं आया है वरना टीम परेशानी में पड़ सकती है। धोनी को यह देखना होगा कि टीम लक्ष्य को हासिल करने में इतना संघर्ष नहीं करे।