Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IPL 2019 : Sunrisers Hyderabad beat Royal Challengers Bangalore in their second home game-IPL 2019 : बेयरस्टो-वार्नर के शतकों ने निकाला विराट के चैलेंजर्स का दम - Sabguru News
होम Sports Cricket IPL 2019 : बेयरस्टो-वार्नर के शतकों ने निकाला विराट के चैलेंजर्स का दम

IPL 2019 : बेयरस्टो-वार्नर के शतकों ने निकाला विराट के चैलेंजर्स का दम

0
IPL 2019 : बेयरस्टो-वार्नर के शतकों ने निकाला विराट के चैलेंजर्स का दम

हैदराबाद। ओपनरों जानी बेयरस्टो (114) और डेविड वार्नर (100) के शानदार शतकों तथा उनके बीच 185 रन की ओपनिंग साझेदारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु को आईपीएल-12 के मुकाबले में रविवार को 118 रन के विशाल अंतर से पीट दिया।

हैदराबाद ने 20 ओवर में दो विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसके जवाब में भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम अपने छह विकेट मात्र 35 रन पर गंवाने के बाद दम तोड़ गयी और 19.5 ओवर में 113 रन ही बना सकी। हैदराबाद की तीन मैचों में यह दूसरी जीत रही जबकि बेंगलूरु को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।

बेयरस्टो ने 56 गेंदों पर 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से 114 रन ठोके जबकि वार्नर ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए 55 गेंदों पर 100 रन में पांच चौके और पांच छक्के लगाए। दोनों के बीच 185 रन की ओपनिंग साझेदारी 162 ओवर में बनी।

हैदराबाद के 231 रन बेंगलूरु के खिलाफ आईपीएल में किसी टीम का दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। किंग्स इलेवन पंजाब ने 2011 में बेंगलुरु के खिलाफ 232 रन बनाए थे। ट्वंटी-20 क्रिकेट में यह चौथा अवसर है जब दो बल्लेबाजों ने एक ही मैच में शतक बनाये हैं जबकि आईपीएल में इस तरह के कारनामे का यह दूसरा मौका है। बेंगलूरु के कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ यह कारनामा किया था।

वार्नर का आईपीएल में यह चौथा शतक है और वह आईपीएल में सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में विराट और शेन वाटसन की संयुक्त बराबरी पर आ गए हैं। आईपीएल में सर्वाधिक छह शतक बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। वार्नर के अब टूर्नामेंट में तीन मैचों में ही 254 रन हो गए हैं।

विशाल लक्ष्य ने पहले ही बेंगलुरु की कमर तोड़ डी थी और रही-सही कसर शीर्ष क्रम की नाकामी ने पूरी कर दी। पार्थिव पटेल 11, शिमरॉन हेत्माएर 9, कप्तान विराट कोहली 3, एबी डिविलियर्स 1, मोईन अली 2 और शिवम् दुबे 5 रन बनाकर आउट हुए।

कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 32 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 37, प्रयास बर्मन ने 19 और उमेश यादव ने 14 रन बनाकर बेंगलूरु को 100 के पार पहुंचाया और टीम को कुछ हद तक बड़ी शर्मिंदगी से बचा लिया।

हैदराबाद की तरफ से अफगानिस्तान के 34 वर्षीय ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी ने चार ओवर मात्र 11 रन देकर चार विकेट झटक लिए। संदीप शर्मा ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए। बेंगलुरु के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।

बेंगलूरु को इस तरह आईपीएल में अपनी दूसरी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। बेंगलुरु के 113 रन आईपीएल में तीसरा मौका है जब पूरी टीम का स्कोर विपक्षी टीम के एक बल्लेबाज के स्कोर से कम है। बेयरस्टो को उनके 114 रन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।