Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Mulayam singh yadav shows his resentment on alliance with BSP: Skip election meeting in mainpuri-मैनपुरी में नामांकन करने के बाद कार्यकर्ताओं के सामने नहीं आए मुलायम - Sabguru News
होम Breaking मैनपुरी में नामांकन करने के बाद कार्यकर्ताओं के सामने नहीं आए मुलायम

मैनपुरी में नामांकन करने के बाद कार्यकर्ताओं के सामने नहीं आए मुलायम

0
मैनपुरी में नामांकन करने के बाद कार्यकर्ताओं के सामने नहीं आए मुलायम
Mulayam singh yadav shows his resentment on alliance with BSP: Skip election meeting in mainpuri
Mulayam singh yadav shows his resentment on alliance with BSP: Skip election meeting in mainpuri

मैनपुरी। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव सोमवार को मैनपुरी संसदीय सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के सामने नहीं आए। उनके बेटे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

यादव ने पार्टी कार्यालय पर मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा कि नेताजी (मुलायम) आज मंच पर नहीं आए हैं लेकिन 19 अप्रेल को सपा और बहुजन समाज पार्टी की संयुक्त रैली में वह आपके बीच आएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार भी आजमगढ़ की जनता नेताजी को बुला रही थी लेकिन उन्होंने कहा कि मैनपुरी उनका घर है और वह अपने घर से ही चुनाव लड़ेंगे।

सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि इस बार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा और केंद्र में गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने भाजपा को झूठे वादे करने वाली पार्टी बताया।

अखिलेश ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी गलत नीतियों की वजह से हर रोज जवान शहीद हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सपा ने उत्तर प्रदेश में जितना विकास किया उतना किसी और सरकार ने नहीं किया।

उन्होंने मैनपुरी से अपने पिता को रिकॉर्ड मत दिलाने की अपील करते हुए कहा कि यहां कोई टक्कर में नहीं है बस वोट डालना है। इस मौके पर सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र से भाजपा को हटाओ तो प्रदेश में 2022 से पहले ही वह हट जाएगी।