शाओमी ने पिछले साल अपने एंडरॉयड वन प्रोग्राम के अंदर मी ए2 और मी ए2 लाइट स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था। वहीं, अब सामने आ रही जानकारी के अनुसार कंपनी इसके अपग्रेडेड वेरिएंट पर काम कर रही है। कई लीक्स और रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी मी 9एक्स और मी ए3 को एंडरॉयड वन पर लॉन्च कर सकती है। उम्मीद की जा रही है एंडरॉयड वन पर आधारित स्मार्टफोन्स क 20 हजार रुपए के अंदर पेश किया जाएगा।
शाओमी मी ए3 के संभावित फीचर्स
1.मी ए3 में भी रेडमी नोट 7 प्रो की तरह ही वाटर ड्रॉप या ड्यू ड्रॉप नॉच वाला डिसप्ले दिया जा सकता है।
2.फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी रियर कैमरा 48-मेगापिक्सल का दिया जा सकता है।
3.इसके अलावा दो कैमरे की बात करें तो इसमें 8-मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 13-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है।
4.फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
5.फोन में फोन ताकत देने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है।
6.फोन एंडरॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम और 3,000 एमएएच की बैटरी से लैस हो सकता है।