Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Congress stop modi govt electoral bond scheme and replace National Election Fund - मोदी सरकार की चुनावी बाॅन्ड योजना को बंद कर इसकी जगह राष्ट्रीय चुनाव कोष चालू करेगी कांग्रेस - Sabguru News
होम Delhi मोदी सरकार की चुनावी बाॅन्ड योजना को बंद कर इसकी जगह राष्ट्रीय चुनाव कोष चालू करेगी कांग्रेस

मोदी सरकार की चुनावी बाॅन्ड योजना को बंद कर इसकी जगह राष्ट्रीय चुनाव कोष चालू करेगी कांग्रेस

0
मोदी सरकार की चुनावी बाॅन्ड योजना को बंद कर इसकी जगह राष्ट्रीय चुनाव कोष चालू करेगी कांग्रेस
Congress stop modi govt electoral bond scheme and replace National Election Fund
Congress stop modi govt electoral bond scheme and replace National Election Fund
Congress stop modi govt electoral bond scheme and replace National Election Fund

नयी दिल्ली । कांग्रेस ने मोदी सरकार की चुनाव बॉन्ड स्कीम को संदिग्ध करार देते हुए कहा है कि यदि पार्टी सत्ता में आती है तो इस योजना को बंद कर इसकी जगह राष्ट्रीय चुनाव कोष स्थापित किया जायेगा।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणा पत्र ‘जन आवाज’ जारी करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग चुनाव में काले धन का उपयोग और मतदाताओं को प्रभावित करने के तरीकों को रोक पाने में पूरी तरह से अप्रभावी रहा है। कांग्रेस स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाने की बड़ी चुनौती से निपटने के लिए कारगर उपाय करेगी।

उन्होंने कहा कि मौजूदा चुनाव (निर्वाचक) बाॅन्ड स्कीम संदिग्ध और अपारदर्शी है और यह सत्ताधारी दल के पक्ष में बनायी गयी है। सत्ता में आने पर कांग्रेस इस योजना को बंद करेगी तथा एक राष्ट्रीय चुनाव कोष स्थापित करेगी जिसमें कोई भी व्यक्ति योगदान कर सकता है। साथ ही कानून द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलोंको चुनाव के समय धन आवंटित किया जायेगा।

गांधी ने कहा कि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के लिए कांग्रेस यह सुनिश्चित करगी कि ई.वी.एम. और वी.वी. पैट से छेडछाड न हो सके। मतगणना के दौरान कम से कम 50 प्रतिशत ई.वी.एम. तथा वी.वी.पैट का मिलान भौतिक गणना के साथ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय लोक प्रसारकों ऑल इंडिया रेडियों और दूरदर्शन पर राजनीतिक दलों को कानून द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार निष्पक्ष रूप से और अधिक समय आवंटित किया जायेगा।