अलवर। राजस्थान में अलवर स्थित मत्स्य भर्तहरि विश्वविद्यालय की वेबसाइट को हैक कर लेने का मामला सामने आया है।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सरोज गुप्ता ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली की किसी हैकर ने मत्स्य यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को हैक कर लिया और वेबसाइट पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि हालांकि सुबह दस बजे बाद वेबसाइट सुचारू रूप से चालू हो गई, लेकिन इस मामले की रिपोर्ट संबंधित थाने में दर्ज कराई जाएगी।
हरियाणा निवासी एक छात्र के पिता ने इस संबंध में आज सुबह पुलिस अधीक्षक अलवर को फोन करके वेबसाइट हैक होने की सूचना दी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र के पिता ने बताया कि उसका बेटा मत्स्य यूनिवर्सिटी अलवर में पढ़ता है।
परीक्षा से संबंधित जानकारी लेने के लिए सुबह जब वेबसाइट को खोला तो वह हैक हुई मिली और उस पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे हुए थे।