चित्तौडग़ढ़। चित्तौडग़ढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भदेसर पंचायत समिति के कनिष्ठ लिपिक रूपशंकर पारीक को आज दस हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि परिवादी सोड़ावास निवासी गोवर्घनलाल रेबारी द्वारा की शिकायत में कहा गया कि उसके पिता की वर्ष 2017 में मृत्यु हो चुकी थी और उनका श्रमिक कार्ड होने से राज्य सरकार के नियमानुसार दो लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की थी।
इस राशि में से एक लाख रूपए उसे नकद दे दिए गए और शेष एक लाख रूपए राशि सावधि खाते में पंचायत समिति के माध्यम से जमा करवानी थी।
इस कार्रवाई के लिए आरोपी कनिष्ठ लिपिक द्वारा परिवादी से तीस हजार रूपए की रिश्वत मांग की जा रही है। शिकायत का सत्यापन के बाद आरोपी लिपिक ने परिवादी से प्रथम किश्त रूप में मंगलवार को दस हजार रूपए जिला परिषद कार्यालय के सामने चाय की थड़ी पर प्राप्त किए।
इसी दौरान ब्यूरो टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पेंट की जेब से राशि बरामद की। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।